Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 to be 6000 rupees more expensive than OnePlus 12

OnePlus 12 से 5900 रुपये ज्यादा महंगा OnePlus 13, आज है लॉन्च इतनी होगी कीमत

वनप्लस 13 का लॉन्च आज होने वाला है। GSMएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वनप्लस 13 की कीमत के बारे में डिटेल्स अब ऑनलाइन सामने आ गई है। वनप्लस के नए फोन की कीमत वनप्लस 12 से लगभग 6000 रुपये तक ज्यादा होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 10:12 AM
share Share

वनप्लस 13 का लॉन्च आज होने वाला है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत लीक हो गई है। GSMएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वनप्लस 13 की कीमत के बारे में डिटेल्स अब ऑनलाइन सामने आ गई है। इस लीक के मुताबिक नए वनप्लस फोन की कीमत वनप्लस 12 से लगभग 6000 रुपये तक ज्यादा होगी। आइए वनप्लस 13 की लेटेस्ट लीक के बारे में डिटेल में जानते हैं।

OnePlus 13 की कीमत (लीक)

अफवाह है कि OnePlus 13 का एंट्री-लेवल 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,658 रुपये) से शुरू होगी, जबकि टॉप-टियर 24GB/1TB मॉडल की कीमत CNY 6,299 (लगभग 74,368 रुपये ) होने की उम्मीद है। यानी कि वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत वनप्लस 13 की तुलना में लगभग CNY 500 (लगभग 5,903 रुपये) ज्यादा होगी।

कीमत की वृद्धि का मुख्य कारण क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होना है। बता दें कि वनप्लस 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 था। इसी वजह से नए फोन की कीमत 25-30% अधिक महंगा होने की अफवाह है। अन्य कारणों ने भी कीमत बढ़ाई है।

OnePlus 13 इतनी होगी कीमत
ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में ₹6,499 में खरीदें Samsung के ये दो 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी फोन

OnePlus 13 के फीचर्स (लीक)

वनप्लस 13 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। जो 168x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वनप्लस 13 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह 8 कोर प्रोसेसर है। फोन में 12GB, 16GB और 24GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

वनप्लस 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जो 50 मेगापिक्सल LYT-808 मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस 13 को 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5G, ब्लूटूथ, Wi-Fi और यूएसबी सी पोर्ट (यूएसबी 3.2 जेनरेशन), आईआर ब्लास्टर, मल्टीफंक्शनल एनएफसी (NFC) और अलर्ट स्लाइडर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका: ₹6000 सस्ता मिल रहा 108MP फ्रंट, 50MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें