जल्द आ रहा OnePlus 13 का 'Mini' वर्जन, LTPO OLED स्क्रीन, 50MP कैमरा से हो सकता लैस
OnePlus 13 Mini Features Leak: टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने डिटेल दी है कि कंपनी एक कॉम्पैक्ट साइज के वनप्लस फ्लैगशिप पर काम कर रहा है। वनप्लस 13 मिनी में 6.31-इंच एलटीपीओ ओएलईडी हो सकती है जिसके चारों तरफ पतले बेज़ेल्स हैं।
OnePlus 13 Mini Features Leak: वनप्लस ने हाल ही में चीन में वनप्लस ऐस 5 सीरीज और वनप्लस 13 के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने डिटेल दी है कि कंपनी एक कॉम्पैक्ट साइज़ के वनप्लस फ्लैगशिप पर काम कर रहा है। हालांकि अभी टिपस्टर ने डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टिपस्टर का मानना है कि यह वनप्लस 13 मिनी या वनप्लस 13T हो सकता है।
OnePlus 13 Mini / OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन लीक
टिपस्टर के अनुसार, वनप्लस 13 मिनी में 6.31-इंच एलटीपीओ ओएलईडी हो सकती है जिसके चारों तरफ पतले बेज़ेल्स हैं। स्क्रीन 1.5K रिज़ॉल्यूशन और एक शॉर्ट-फोकस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी।
वनप्लस 13 मिनी के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल सोनी IMX906 मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। हुड के तहत, वनप्लस 13 मिनी में वनप्लस 13 की तरह स्नैपड्रैगन 8 एलीट होगा। लीक में यह भी दावा किया गया है कि इसमें मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक होगा। फोन के बाकी स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं।
OnePlus 13 के फीचर्स
OnePlus 13 वेगन लैदर और ग्लास फिनिशिंग में आएगा। इसे वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के बैक में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। वहीं OnePlus 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।