Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola launched 12GB RAM 5200mAh battery 50MP camera Moto G05 smartphone at just 6999 rupees

Motorola का कमाल: 6999 रुपये में लॉन्च किया 12GB रैम, 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी फोन

Moto G05 Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Moto G05 को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फोन 5200mAh की बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धाकड़ फीचर्स के साथ आया है। इस फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम रखी गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on

Moto G05 Launched: मोटोरोला ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Moto G05 है जो Moto G04 का सक्सेसर है, जिसे पिछले फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। मोटो जी05 में पंच-होल डिस्प्ले और पैनटोन क्यूरेटेड कलर के साथ वीगेन लेदर डिज़ाइन है। मोटोरोला का यह फोन 5200mAh की बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धाकड़ फीचर्स के साथ आया है। खास बात यह है कि इतने अच्छे फीचर्स वाले इस फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Moto G05 के सभी फीचर्स, कीमत और सेल डेट के बारे में:

ये भी पढ़ें:15000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 टॉप-क्लास 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹12999 का

Moto G05 की कीमत और फर्स्ट सेल डेट

भारत में Moto G05 को सिर्फ एक 4GB + 64GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो पैनटोन क्यूरेटेड कलर में आता है: प्लम रेड और फ़ॉरेस्ट ग्रीन। दोनों कलर वेरिएंट में वीगेन लेदर की फिनिश है। आप Moto G05 को 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीद पाएंगे।

Moto G05 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और प्रोसेसर: मोटो G05 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वॉटर टच तकनीक के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है। मोटो G05 स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है।

Moto G05 के खास फीचर्स

कैमरा और बैटरी: इसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विज़न जैसे फीचर्स के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको Moto G05 में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। मोटो G05 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला का दावा है कि फोन दो दिन की बैटरी लाइफ देता है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, मोटो जी05 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 15 चलाता है। इसे दो साल का सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। मोटो G05 के साथ आपको धूल और पानी से सुरक्षा IP52 रेटिंग मिलती है। फोन डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेस साउंड और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:5 रुपए रोज में करें Unlimited बातें, 90 दिन तक नहीं कटेगा फोन, SMS सब FREE

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें