Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 launch in india soon know Expected price camera chipset battery details

सबसे ताकतवर प्रोसेसर, धांसू कैमरा के साथ आ रहा OnePlus का फ्लैगशिप फोन, प्राइस और सभी स्पेक्स Leak

OnePlus 13 अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाला है। अगर आप भी वनप्लस 13 का इंतज़ार कर रहे हैं तो लॉन्च से पहले जानिए वनप्लस 13 फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। यहां मिलेगी हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

OnePlus का फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के साथ साथ कंपनी वनप्लस 13आर और वनप्लस वॉच 3 को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी चीज की पुष्टि नहीं हुई है। अगर आप भी वनप्लस 13 का इंतज़ार कर रहे हैं तो लॉन्च से पहले जानिए वनप्लस 13 फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

OnePlus 13 के स्पेक्स और फीचर्स

डिस्प्ले: वनप्लस 12 के कुछ प्रमुख फीचर्स वनप्लस 13 में भी बरकरार रहेंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले है, जिसका साइज़ वनप्लस 12 के समान है, OnePlus 13 में 120Hz का रिफ्रेश रेट और QHD+ का रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। वनप्लस के इस फोन में आपको सबसे बड़ा बदलाव ये दिखेगा की आप इस फोन को दस्ताने पहनकर भी यूज कर सकते हैं।

प्रोसेसर: हुड के तहत, वनप्लस 13 क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला है, जो बेहतर परफॉरमेंस का वादा करता है। इस डिवाइस को ऑक्सीजनओएस 15 के साथ जोड़ा गया है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 13 के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले मॉडल के आधार पर, इसे चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Xiaomi का सबसे सस्ता कैमरा फोन, मिलेगा 200MP का OIS कैमरा, Blur नहीं होगी Photos

बैटरी: वनप्लस 13 में एक बड़ा अपग्रेड बैटरी में मिलेगा। वनप्लस 12 में मिलने वाली 5,400mAh यूनिट की तुलना में वनप्लस 13 फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग दो दिनों तक उपयोग कर सकता है। डिवाइस 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और वनप्लस विशेष केस के जरिए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग भी पेश कर रहा है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो वनप्लस 13 में वनप्लस 12 के 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया गया है। फोन में हैसलब्लैड ब्रांडिंग और 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो कैप्चर भी है।

अन्य फीचर्स: वनप्लस 13 IP68 और IP69 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगा। इस फोन को गीले हाथों से भी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का यूज कर अनलॉक किया जा सकता है। फोन को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

OnePlus 13 की भारत में कीमत (लीक)

वनप्लस 13 की कीमत 70,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वनप्लस 12 को भारत में 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, और उम्मीद है कि कंपनी नए संस्करण की कीमत में कुछ हज़ार रुपये बढ़ाएगी या पुरानी कीमत बरकरार रखेगी। हमें यह देखने के लिए कुछ हफ्तों तक इंतजार करना होगा कि क्या ब्रांड 70,000 रुपये से कम में अपना फ्लैगशिप लॉन्च करेगा या 80,000 रुपये के सेगमेंट में एंट्री करेगा। जिससे यह फोन iPhone 16 और Samsung Galaxy S24 को टक्कर दे पाएगा।

ये भी पढ़ें:BSNL के 200 दिन चलने वाले प्लान ने मचाया तहलका, ₹999 में Jio से दोगुनी Validity

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें