लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus 13 के सारे स्पेसिफिकेशन, मिलेगी 100W चार्जिंग, कैमरा भी धांसू
वनप्लस को TENAA सर्टिफिकेशन ने सर्टिफाइ कर दिया है। यह फोन 2K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 100 वॉट की चार्जिंग भी मिलेगी।
वनप्लस का नया फोन- OnePlus 13 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। यह फोन सबसे पहले चीन में एंट्री करेगा। PJZ110 मॉडल नंबर वाला यह डिवाइस लॉन्च से पहले गीकबेंच, AnTuTu और 3C जैसे सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स पर देखा जा चुका है। अब इसे चीन की TENAA सर्टिफिकेशन ने भी अप्रूव कर दिया है। इस सर्टिफिकेशन में इस फोन के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन को कन्फर्म किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन 2K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में कंपनी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। 2K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर करने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वनप्लस का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। वनप्लस का यह फोन IR ब्लास्टर, अपग्रेडेड वाइब्रेशन मोटर और IP68/69 रेटिंग ऑफर करने वाली है। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।