Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 can be tracked even if its switched off with the new Powered Off Findings features

स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक किया जा सकेगा OnePlus का नया फोन, पहली बार 5.5G कनेक्टिविटी

वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 में एक खास फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ फोन को स्विच ऑफ होने पर भी उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से बीते दिनों इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च किया गया है और इसमें कई इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में 7 जनवरी को पेश किया गया है और इसमें मिलने वाले एक खास फीचर के चलते फोन के खोने का डर नहीं रहेगा। कंपनी ने बताया है कि इस फोन के चोरी होने या खोने की स्थिति में बैटरी खत्म होने या फिर स्विच ऑफ होने पर भी इसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।

फ्लैगशिप Qualcomm Snapdrgon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाले OnePlus 13 को स्विच ऑफ होने पर भी इसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी। Android Autority की रिपोर्ट में बताया गया है कि लेटेस्ट वनप्लस फोन में एंटी-थेफ्ट फीचर Powered Off Findings के नाम से शामिल किया गया है। बाकी डिवाइसेज को जहां पावर-ऑन होने पर ही Google Find My Device के जरिए ट्रैक किया जा सकता है, OnePlus 13 की लोकेशन फोन स्विच-ऑफ होने के बाद में भी दिखती रहेगी।

 

ये भी पढ़ें:₹20 हजार की स्मार्टवॉच एकदम फ्री, OnePlus फोन खरीदने वालों के लिए ऑफर

नए प्रोसेसर के साथ काम करेगा खास फीचर

गूगल का फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क यूजर के डिवाइस से खास एनक्रिप्टेड लोकेशन इन्फॉर्मेशन भेजता है और इस तरह सुरक्षित ढंग से भेजी गई जानकारी को लोकेशन ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर में खास FastConnect 7900 मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो WiFi 7 के अलावा Bluetooth 6.0 और Ultra Wideband (UWB) इंटीग्रेशन ऑफर करता है। इस सिंगल चिप में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ खास ऑप्टिमाइजेशन मिलता है।

डिवाइस स्विच-ऑफ होने पर भी ट्रैक करने से जुड़ा फीचर सबसे पहले पिछले साल अप्रैल में Pixel 8 मॉडल्स के साथ टीज किया गया था। इसके लिए गूगल ने Pixel 8 के हार्डवेयर को खास तौर से स्पेशलाइज किया था। वनप्लस Pixel डिवाइसेज के बाद पहला ब्रैंड बना है, जिसने अपने डिवाइसेज में पावर्ड ऑफ लोकेशन ट्रैकिंग को जगह दी है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 vs OnePlus 12: इन अपग्रेड्स के साथ आया वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन

OnePlus 13 सीरीज में मिली 5.5G कनेक्टिविटी

साथ ही OnePlus 13 और OnePlus 13R ने पहली बार यूजर्स को 5.5G कनेक्टिविटी ऑफर करने का वादा किया है। सब्सक्राइबर्स को Jio के 5.5G नेटवर्क का ऐक्सेस मिलेगा और वे इस 5G एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। वनप्लस ने वादा किया है कि यूजर्स को 380 प्रतिशत तक बेहतर एवरेज स्पीड मिलेगी। बाद में अन्य कंपनियां भी ऐसा ही पैटर्न फॉलो कर सकती हैं और उनमें बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें