OnePlus 13R लॉन्च से पहले सस्ता हुआ OnePlus 12R, अब तक की सबसे बड़ी छूट
वनप्लस अपना नया फ्लैगशिप लाइनअप लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी की ओर से OnePlus 13R लॉन्च से पहले OnePlus 12R पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है।
चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus अपना नया फ्लैगशिप लाइनअप OnePlus 13 सीरीज लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी 7 जनवरी को होने वाले इवेंट में OnePlus 13 के अलावा OnePlus 13R भी पेश करने वाली है। इससे पहले ग्राहकों को OnePlus 12 और OnePlus 12R पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में अच्छे फोन की तलाश में है तो आपको OnePlus 12R पर मिल रही डील का फायदा उठाना चाहिए।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus 12R को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बहुत कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से पेमेंट करने पर ग्राहक डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 39,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसमें 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए इस डिवाइस पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दें।
खास डिस्काउंट पर खरीदें OnePlus 12R
वनप्लस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 42,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद डिवाइस की कीमत 40 हजार रुपये से कम रह जाएगी। इसी तरह Flipkart पर भी डिवाइस 40 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है और बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया गया है।
अगर आप चाहें तो पुराने फोन को एक्सचेंज करते हुए 27,350 रुपये तक की बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह डिवाइस सनसेट ड्यून, आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस डिस्प्ले को HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और बैक पैनल पर 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप इसका हिस्सा है।
16MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus 12R में 5500mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है और इसे 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फोन केवल 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।