Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 12 on flat discount of 7000 rupees change to get it on the lowest price

OnePlus 12 पर 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका

टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से इसके मौजूदा फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 पर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 7000 रुपये की तगड़ी छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड वनप्लस भारतीय मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 अगले महीने लॉन्च करने वाला है और इससे पहले मौजूदा फ्लैगशिप फोन को प्राइस-कट दिया गया है। OnePlus 12 में प्रीमियम लुक और फिनिश के अलावा दमदार फीचर्स और कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन पहले भी कई बार डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है लेकिन अब मिले प्राइस-कट के बाद इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 12 को भारतीय मार्केट में 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए लॉन्च किया गया था। इसके अलावा दूसरे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी। इन दोनों ही वेरियंट्स को अब डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है। ये वेरियंट्स क्रम से 59,999 रुपये और 64,999 रुपये में मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन पर 4000 रुपये की छूट, साथ में महंगा नेकबैंड एकदम FREE

अलग से मिल रहा ऑफर्स का फायदा

ओरिजनल लॉन्च प्राइस में 5000 रुपये की कटौती के बाद इस डील को ग्राहकों के लिए और बेहतर बनाने के लिए नए साल से पहले 7000 रुपये का बड़ा बैंक ऑफर दिया गया है। इस डिस्काउंट के चलते अब 16GB रैम वाले बेस वेरियंट को 52,000 रुपये और 16GB रैम वेरियंट को 57,000 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह 7000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या फिर OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेगा।

बता दें, OnePlus 12 पर खास डिस्काउंट का फायदा देने वाला ऑफर लाइव हो गया है और 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए ही वैलिड है।

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ Sony कैमरा वाला वनप्लस 5G स्मार्टफोन, खरीदने पर महंगे इयरबड्स FREE

ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 4500nits पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम मिलती है। बैक पैनल पर 50MP मेन, 64MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

नए OnePlus 12 में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में लंबे बैकअप के लिए 5400mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग के अलावा 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें