Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 12 available again with best deals on company estore rupees 4000 off

100W की चार्जिंग वाला OnePlus फोन फिर हुआ सस्ता, 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

वनप्लस 12 4 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। वनप्लस के इस फोन को आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 100W की चार्जिंग के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
100W की चार्जिंग वाला OnePlus फोन फिर हुआ सस्ता, 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

OnePlus 12 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बार फिर तगड़ी डील में मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। वनप्लस के ई-स्टोर पर यह 4 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। ऑफर RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड और वन कार्ड पेमेंट के लिए भी है।

जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को 2250 रुपये के बेनिफिट भी मिलेंगे। वनप्लस के इस फोन को आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। हालांकि, ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का ProXDR LTPO डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:स्टेटस अपडेट के लिए वॉट्सऐप का तगड़ा फीचर, स्टिकर का नया ऑप्शन करेगा कमाल

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। वनप्लस का यह फोन 5400mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है।

(Photo: Notebookcheck)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें