OnePlus का कमाल, 70 दिन के अंदर बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, फीचर्स के दीवाने हुए यूजर oneplus ace 5 series crossed one million unit sales within 70 days of launch know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus ace 5 series crossed one million unit sales within 70 days of launch know details

OnePlus का कमाल, 70 दिन के अंदर बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, फीचर्स के दीवाने हुए यूजर

OnePlus Ace 5 Series के फोन्स ने तहलका मचा दिया है। कंपनी के अनुसार वनप्लस एस 5 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च से 70 दिन के अंदर ही 1 मिलियन यूनिट के सेल के आंकड़े को पार कर चुके हैं। यह सीरीज दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुई थी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus का कमाल, 70 दिन के अंदर बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, फीचर्स के दीवाने हुए यूजर

वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज- OnePlus Ace 5 Series ने तहलका मचा दिया है। कंपनी के अनुसार वनप्लस एस 5 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च से 70 दिन के अंदर ही 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट के सेल के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कंपनी ने इस सीरीज को फोन्स को दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया था। वनप्लस एस 5 सीरीज के डिवाइस कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस हैं। इनमें कंपनी 100 वॉट तक की चार्जिंग और धांसू कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

वनप्लस एस 5 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस एस 5 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। वनप्लस का यह फोन 6415mAh की बैटरी और 80 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। वहीं, सीरीज का प्रो वेरिएंट 6100mAh की बैटरी, 100 वॉट की चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। दोनों फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। इनमें कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का माइक्रो क्वॉड कर्व्ड BOE X2 डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग की तगड़ी डील, ₹11 हजार तक सस्ते हुए ये दो जबर्दस्त फोन, कैशबैक भी

फोटोग्राफी के लिए इन दोनों फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इन दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए इन फोन में कंपनी 'Storm Game Core' टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें अडवांस कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। स्टेबल गेमप्ले के लिए फोन्स में कंपनी डेडिकेटेड eSports WiFi चिप और बाईपास चार्जिंग भी दे रही है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।