Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़old deleted photos restore in sold apple ipads after latest ipad os update

मुसीबत बना नया अपडेट, बेच चुके iPad में वापस आए डिलीट फोटो, दोस्त ने किया फोन तो उड़ गए होश

यूजर ने बताया कि iPad Pro से डेटा डिलीट करने के बाद भी कुछ तस्वीरें फिर से दिखाई दीं। यूजर ने बताया कि उसने सितंबर में अपना आईपैड बेचने से पहले डेटा डिलीट करने के लिए कंपनी की गाइडलाइन्स को फॉलो किया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 02:04 PM
share Share
Follow Us on

iOS 17.5 और iPad OS 17.5 बग: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि आईओएस के लेटेस्ट अपडेट यानी iOS 17.5 के बग के कारण iPhone में सालों पहले डिलीट हो चुके फोटो वापस से दिखाई दे रहे हैं। अभी तक ऐसा लग रहा था कि केवल आईफोन यूजर्स ही इस समस्या का सामने कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। एक नई रिपोर्ट ने अपडेट के बारे में एक और बड़ा खुलासा किया। मैकरूमर्स के अनुसार, अपडेट iPhone या iPad को प्रभावित कर सकता है, भले ही फोटो मिटा दी गई हों या डिवाइस को अन्य ग्राहकों को बेच दिया गया हो। अब एक रेडिट पर एक आईपैड यूजर ने अपना बुरा अनुभव पोस्ट किया, जहां डिलीट की जा चुकी तस्वीरें ऐप में फिर से दिखाई दीं।

बेचने से पहले डिलीट किया था डेटा

यूजर की पोस्ट के अनुसार, iPad Pro से डेटा मिटाने के बाद भी कुछ तस्वीरें फिर से दिखाई दीं। यूजर ने बताया कि उसने सितंबर में अपना आईपैड बेचने से पहले डेटा डिलीट करने के लिए कंपनी की गाइडलाइन्स को फॉलो किया। यूजर ने बताया कि जब नए यूजर ने उस iPad में iPadOS 17.5 को अपडेट किया तो उसे डिलीट की जा चुकी कुछ तस्वीरें फिर से दिखाई दीं।

old deleted photos restore in sold apple ipads
ये भी पढ़ें:iPhone पर वापस आए सालों पहले डिलीट किए फोटो, यूजर्स रह गए दंग; डिटेल

नए अपडेट से वापस आए डिलीट फोटो

यूजर ने कहा, "मैंने बेचने से पहले ऑफिशियल ऐप्पल गाइड का उपयोग करके iPad से डेटा डिलीट किया। इरेज करने के बाद, मैंने कभी भी उस iPad में अपनी Apple ID से लॉगइन नहीं किया। मैंने सितंबर 2023 में अपना iPad अपने एक दोस्त को बेच दिया था। उन्होंने उस आईपैड में लेटेस्ट iPad OS 17.5 अपडेट करने के बाद आज मुझे कॉल किया और कहा कि मेरी पुरानी तस्वीरें उनके फोटो ऐप में दिखाई दीं।"

यूजर ने आगे कहा, "यह प्राइवेसी का बहुत बड़ा उल्लंघन है। मैंने इस बारे में अन्य रिपोर्ट देखी हैं। कितने लोगों को दूसरे लोगों से खरीदे गए डिवाइस पर दूसरे लोगों की तस्वीरें मिलेंगी?" रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या 12.9 इंच के आईपैड प्रो (4th जेन) में देखने को मिली हैं, जिसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया था और पहले मालिक ने इसे अपने दोस्त को बेच दिया था।

इस मामले में, तस्वीरें 2017 की हैं, जब उन्हें iPhone पर शूट किया गया था और iCloud फोटो लाइब्रेरी के माध्यम से डिवाइस से सिंक किया गया था। यह अपडेट कई यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आया है कि iPhone अपडेट करने के बाद उनकी हटाई गई तस्वीरें उनके डिवाइस पर फिर से दिखाई देने लगीं। हालांकि, अभी तक ये रिपोर्ट केवल उन लोगों तक सीमित थीं जिनके पास डिवाइस थे और जिन्होंने iCloud फोटो लाइब्रेरी और Apple ID में लॉगइन किया था।

एक यूजर ने दावा किया कि 2021 में हटाई गई उनकी कुछ NSFW तस्वीरें फिर से दिखाई देने लगी हैं। कथित तौर पर यह बदलाव सभी फोटो और सभी डिवाइस को प्रभावित नहीं कर रहा है। बता दें कि, ऐप्पल 30 दिन तक डिलीट किए गए फोटो को 'Recently Deleted' स्पेस में रखता है और उसके बाद उसे हमेशा के लिए डिलीट कर देता है। हालांकि अभी तक ऐप्पल ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें