Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ios 17 5 bug restored deleted photos many year ago appears in iphone photo app

iPhone पर वापस आए सालों पहले डिलीट किए फोटो, यूजर्स रह गए दंग; सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

Apple ने हाल ही में iOS 17.5 अपडेट को एलिजिबल iPhones के लिए रोलआउट किया था। इसमें ढेर सारे नए फीचर्स हैं, जो यूजर्स को उनके रोजमर्रा के काम को करने में मदद करेंगे। लेकिन कई यूजर्स के लिए परेशान का कारण बन गया है। जानिए क्या है मामला

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

Apple ने हाल ही में iOS 17.5 अपडेट को एलिजिबल iPhones के लिए रोलआउट किया था। इसमें ढेर सारे नए फीचर्स हैं, जो यूजर्स को उनके रोजमर्रा के काम को करने में मदद करेंगे। लेकिन कई यूजर्स के लिए परेशान का कारण बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS 17.5 अपडेट में एक बग भी है जिसके कारण सालों पहले डिलीट की जा चुकी तस्वीरें iPhone के फोटो ऐप में फिर से दिखाई देने लगी हैं। कई यूजर्स ने यह शिकायत की है कि उन्हें डिलीट किए जा चुके फोटो-वीडियो वापस दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐप्पल की क्लास लगाना शुरू कर दिया।

ऐप्पल केवल 30 दिन तक रखता है डिलीट किए फोटो-वीडियो

बता दें कि iOS यूजर उन तस्वीरों को कभी भी डिलीट कर सकते हैं जिन्हें वे अपने फोटो ऐप में नहीं रखना चाहते हैं। इसके बाद ऐप्पल उस डेटा को अपने रीसायकल बिन में थोड़े समय के लिए रखता है और फिर अगर इसे 30 दिनों के भीतर रीस्टोर नहीं किया जाता है तो ऐसे डेटा को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है। 30 दिनों के बाद, कोई भी यूजर इन फोटो, वीडियो या अन्य मीडिटा फाइल्स को रीस्टोर नहीं कर सकता है। लेकिन बग के कारण जब यूजर्स को सालों पहले डिलीट की जा चुकी तस्वीरें वापस दिखाई देने लगीं, तो इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ऐप्पल डिलीट किए गए यूजर डेटा को कितने समय तक अपने पास रखता है।

वापस दिखाई दे रही सालों पहले डिलीट की तस्वीरें

यह मामला सामने तब आया जब X और Reddit पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें सालों पहले डिलीट की गई तस्वीरें वापस मिल रही हैं। Reddit के एक यूजर ने कहा कि सालों पहले डिलीट की गई NSFW तस्वीरें फिर से ऐप पर दिखाई देने लगीं। एक अन्य यूजर ने दावा किया कि उसके iPhone पर 300 तस्वीरें वापस आ गईं। हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है। अभी भी इसकी सटीक वजह सामने नहीं आई है। हालांकि यह एक बग, फोटो लाइब्रेरी करप्शन या iCloud के साथ सिंकिंग समस्या हो सकती है।3

ये भी पढ़ें:Sony लाया वॉटरप्रूफ और Dolby Atmos साउंड वाला 5G फोन, इसमें 12GB रैम; कीमत इतनी
iPhone
iPhoneiPhone

इस बीच, लोगों को उम्मीद है कि टेक दिग्गज ऐप पर डिलीट की गई तस्वीरों के वापस आने की समस्या को ठीक कर देगा। तब तक, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे iOS 17.5 (यदि पहले से नहीं है) इंस्टॉल न करें।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-hindustantimes)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें