Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़offer live now iphone 14 plus in just rs 52499 first time ever since launch

इस iPhone Plus मॉडल पर टूट पड़े ग्राहक, पहली बार मिल रहा ₹27401 सस्ता

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है। iPhone 14 Plus इस समय Flipkart पर अपनी अबतक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद आप इसे पूरे 27,401 रुपये कम में खरीद सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है। आईफोन का एक पॉपुलर मॉडल इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपनी अबतक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं iPhone 14 Plus की। फोन इस समय फ्लिपकार्ट पर अपनी ओरिजनल कीमत से पूरे 22,901 रुपये कम में मिल रहा है और अगर आप फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का भी लाभ ले लेत हैं, तो इसकी कीमत और कम हो जाएगी। अगर आप भी कम बजट में आईफोन का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो यह वाकई में एक पैसा वसूल डील है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस जबर्दस्त डील के बारे में सबकुछ…

first time ever iPhone 14 Plus in just rs 52499

लॉन्च के समय इतनी थी iPhone 14 Plus की कीमत

Apple ने आईफोन 14 सीरीज को सितंबर 2022 में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये थी। पिछले साल जब आईफोन 15 सीरीज मॉडल लॉन्च हुए थे, तब ऐप्पल ने इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी थी, जिसके बाद से यह 79,900 रुपये में मिल रहा है।

ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर यह अभी भी 79,900 रुपये में मिल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट से खरीदी कर अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…

ये भी पढ़ें:लपक लो डील: ₹12000 सस्ता मिल रहा OnePlus का बाहुबली फोन, इसमें 100W चार्जिंग भी
first time ever iPhone 14 Plus in just rs 52499

बैंक ऑफर के बाद पूरे 27,401 रुपये कम में मिलेगा iPhone 14 Plus

फ्लिपकार्ट पर इस समय iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट मात्र 56,999 रुपये में मिल रहा है। यानी अपनी ओरिजनल प्राइस से पूरे 22,901 रुपये कम में। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट HSBC क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर ग्राहकों को 4,500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, हालांकि इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 56000 रुपये होना चाहिए। बैंक ऑफर के बाद, फोन की प्रभावी कीमत केवल 52,499 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप iPhone 14 Plus को ओरिजनल प्राइस से पूरे 27,401 रुपये कम में खरीद सकते हैं।

first time ever iPhone 14 Plus in just rs 52499

फ्लिपकार्ट फोन पर एक्सचेंज बोनस की पेशकश भी कर रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप इसका भी लाभ ले सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू की राशि, पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:आ गया 6000mAh और 16GB रैम वाला सस्ता 5G फोन; डिजाइन प्रीमियम; दाम ₹19500 से कम

iPhone 14 Plus: खरीदें या नहीं?

52,499 रुपये में Apple iPhone 14 Plus एक बेहतरीन डील की तरह लगता है, लेकिन याद रखें, यह लगभग दो साल पुराना प्रोडक्ट है और इसमें ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर नहीं होंगे। इसके अलावा, यह एक पुराने लाइटनिंग पोर्ट के साथ आता है जबकि iPhone 15 सीरीज में डायनेमिक आइलैंड, A16 बायोनिक, एक हाई-रिजॉल्यूशन 48MP रियर कैमरा और एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे अपग्रेड मिलते हैं।

लेकिन अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो 52,499 रुपये में आईफोन 14 प्लस एक अच्छी डील है, क्योंकि इसमें स्टैंडर्ड आईफोन 14 या आईफोन 15 की तुलना में बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी है।

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। यह A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें