Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y58 5g launched in india with 6000 mah battery upto 16gb ram priced under rs 20000

आ गया 6000mAh और 16GB रैम वाला सस्ता 5G फोन; डिजाइन प्रीमियम; दाम ₹19500 से कम

Vivo Y58 5G Launched: वीवो ने भारतीय बाजार में वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y58 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो Y58 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें एक प्रीमियम वॉच जैसा डिजाइन है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 12:28 PM
share Share

Vivo Y58 5G Launched: वीवो ने भारतीय बाजार में वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y58 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो Y58 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें एक प्रीमियम वॉच जैसा डिजाइन है। वीवो का दावा है कि फोन में इंडस्ट्री का सबसे चमकदार सनलाइट डिस्प्ले है। इसके अलावा, फोन में 6000 एमएएच बैटरी, 8GB रैम और 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं वीवो Y58 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

दो कलर में आया फोन, बस इतनी है कीमत

Vivo Y58 5G सिंगल 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में आता है और इसकी कीमत 19,499 रुपये है। यह अब वीवो ईस्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे दो खूबसूरत कलर ऑप्शन Sundarbans Green और Himalayan Blue में लॉन्च किया है।

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y58 5G के स्पेसिफिकेशन पर:

वीवो Y58 5G में एक क्लासिक सनबर्स्ट पैटर्न के साथ एक गोल कैमरा मॉड्यूल है, जो एक प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसा दिखता है। स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। चलिए डिटेल में जानते हैं..

ये भी पढ़ें:₹12000 सस्ता मिल रहा OnePlus का बाहुबली फोन, इसमें 100W फास्ट चार्जिंग भी
Vivo Y58 5G

बड़ा और चमकदार डिस्प्ले साथ में हैवी रैम

फोन में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2408×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स HBM ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ आता है। फोन को सिंगल कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन फनटचओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

फोटोग्राफी के लिए, फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल एआई पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है, साथ में स्मार्ट डायनामिक लाइट भी हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट लेंस है। फोन में 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी है।

ये भी पढ़ें:iPhone की सबसे जबर्दस्त डील, पहली बार ₹52,499 में Plus मॉडल; यहां मिलेगा सस्ता
Vivo Y58 5G

लाइटवेट और आंखों के लिए भी सुरक्षित

आंखों की सुरक्षा के लिए, फोन में TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए, फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन में डुअल सिम, 5G, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेईदोउ जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का वजन 199 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 165.70×76× ~8 एमएम है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन स्टीरियो स्पीकर्स, 300% ऑडियो बूस्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें