6.85 इंच डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर, 21 नवंबर को आ रहा यह धांसू स्मार्टफोन
Nubia Z70 Ultra अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, फोन के फ्रंट डिजाइन की पहली झलक सामने आ चुकी है। देखें अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा…
Nubia Z70 Ultra अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। ब्रांड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल के जरिए इसकी घोषणा की है। लॉन्च से पहले, फोन के फ्रंट डिजाइन की पहली झलक सामने आ चुकी है। नूबिया Z70 अल्ट्रा को BOE के 6.85-इंच डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 95.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आने के लिए टीज किया गया है। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा।
21 नवंबर को लॉन्च होगा फोन
नूबिया ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि नूबिया Z70 अल्ट्रा को 21 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) किया जाएगा। ब्रांड ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पतले बेजल के साथ इसका फ्रंट डिजाइन दिखाया गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच या पंच-होल कटआउट नहीं दिखाई दे रहा है।
सामने आई Nubia Z70 Ultra की डिस्प्ले डिटेल
नूबिया Z70 अल्ट्रा में 1.5K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 95.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.85-इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 430 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी। इसमें 1.25 एमएम पतले बेजेल्स होने की बात कही गई है। इसमें AI ट्रांसपेरेंट एल्गोरिथम 7.0 का उपयोग करने वाला एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा शामिल होगा।
नूबिया ने पहले पुष्टि की थी कि अपकमिंग Z70 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलेगा। इसमें नूबिया का नेबुला AIOS भी होगा और पिछले साल के नूबिया Z60 अल्ट्रा की तुलना में अपग्रेड के साथ आने की संभावना है।
Nubia Z60 Ultra की कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि नूबिया जेड60 अल्ट्रा को पिछले साल दिसंबर में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए $599 (लगभग 49,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस (1116x2480 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले था और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस था, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया था।
कैमरे की बात करें तो Nubia Z60 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का 35 एमएम सोनी IMX800 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 64-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 12-मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।