Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nubia z70 ultra smarphone launched with upto 24gb ram check price and all details

24GB रैम वाला शक्तिशाली फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें 6150mAh बैटरी और दमदार कैमरा भी

Nubia Z70 Ultra Launched: नूबिया ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपने 2024 अल्ट्रा-फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z70 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। इसमें 24GB तक रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

Nubia Z70 Ultra Launched: नूबिया ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपने 2024 अल्ट्रा-फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z70 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। इसमें 24GB तक रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलता है। यह कंपनी का पहला फोन है जो कंपनी के Nebula AIOS के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि, फोन अपने पिछले मॉडल की खूबियों को एक नए डिजाइन, एक बेहतर अंडर-स्क्रीन कैमरा और कंपनी के नेबुला AIOS के माध्यम से एडवांस्ड AI इंटीग्रेशन के साथ आगे बढ़ाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

फोन में 6.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले

नूबिया Z70 अल्ट्रा में 6.85 इंच का AMOLED ट्रू फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें कैमरे के लिए कोई कटआउट नहीं है, और यह इसकी 7th जनरेशन अंडर-स्क्रीन फ्रंट कैमरा तकनीक के कारण हो पाया है। कंपनी ने अल्ट्रा-नैरो ब्लैक बेजेल्स को घटाकर सिर्फ 1.25 मिमी कर दिया गया है और 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ, यह फोन एक इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। स्क्रीन 1.5K के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है और बेहतर क्लैरिटी के लिए FIAA कम्प्रेशन रूटिंग को शामिल करती है।

nubia z70 ultra smarphone launched
ये भी पढ़ें:आ गया 12GB रैम वाला ओप्पो टैबलेट, साथ कीबोर्ड और पेंसिल मुफ्त

रैम और प्रोसेसर भी दमदार

फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे तेज परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें AI फ्रेम परसेप्शन 2.0 भी है, जो सिस्टम फ्लूएंसी को 25% और ऐप लॉन्च स्पीड को 50% तक बेहतर बनाता है। पीछे की तरफ, नूबिया ने "स्टाररी डोम सॉफ्ट सैंड" फिनिश पेश की है, जो स्कीन-फ्रेंडली और सॉफ्ट टच के साथ आती है। फोन की मोटाई 8.6 मिमी है और इसका वजन 228 ग्राम है, यह ब्लैक सील, एम्बर और दो-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन कैपेबिलिटी के साथ एक्सक्लूसिव स्टाररी स्काई कलेक्टर एडिशन में उपलब्ध है।

बड़ी बैटरी और वॉटरप्रूफ भी

फोन में 6150mAh की सेकंड जनरेशन की सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसमें एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और डुअल स्पीकर जैसे एडिशनल फीचर ओवलऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

कैमरा भी तगड़ा

फोन अपने कैमरे के लिए भी पॉपुलर है। कंपनी का कहना है कि इसमें “इंडस्ट्री-एक्सक्लूसिव 35 मिमी ह्यूमन-आई बायोनिक डायनेमिक लेंस” है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX906 मेन सेंसर, ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, इसमें 64 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV16A1Q अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, फोन में सटीक फोकस और शूटिंग के लिए SLR लेवल का मैकेनिकल शटर बटन है, जो मोबाइल फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें:रियलमी P1 स्पीड 5G की सेल 22 नवंबर को, पहली बार ₹14999 में मिलेगा फोन

नेबुला AIOS वाला कंपनी का पहला फोन

नूबिया Z70 अल्ट्रा कंपनी के नेबुला AIOS को पेश करने वाला पहला डिवाइस है, जो पूरी तरह से वॉयस-कंट्रोल वाला AI ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका फ्यूचर मोड बातचीत को सरल बनाता है। इसमें "टाइम कैप्सूल" स्मार्ट असिस्टेंट, स्क्रीन-ऑफ चैट और AI ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स भी हैं।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 4599 युआन (करीब 53,600 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (करीब 58,300 रुपये), 16GB+512GB स्टारी नाइट कलेक्टर एडिशन वेरिएंट की कीमत 5499 युआन (करीब 64,100 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 5599 युआन (करीब 65,300 रुपये), 16GB+1TB स्टारी नाइट कलेक्टर एडिशन वेरिएंट की कीमत 5999 युआन (करीब 70,000 रुपये) और 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत 6299 युआन (करीब 73,400 रुपये) है। यह फोन अब चीन में ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 25 नवंबर से इसकी सेल शुरू होगी। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे 26 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें