Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad 3 pro launched with 12gb ram and 12 hours of battery life check price

आ गया 12GB रैम वाला Oppo Pad 3 Pro टैबलेट, साथ कीबोर्ड और पेंसिल मुफ्त

Oppo Pad 3 Pro launched: ओप्पो ने अपने नए टैब Oppo Pad 3 Pro को चीन के बाहर वैश्विक बाजारों में Oppo Find X8 series के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें 12GB रैम और 12 घंटे बैटरी लाइफ के साथ 12.1 इंच का डिस्प्ले है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on

Oppo Pad 3 Pro launched: ओप्पो ने अपने नए टैब Oppo Pad 3 Pro को चीन के बाहर वैश्विक बाजारों में Oppo Find X8 series के साथ लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के नए एंड्रॉयड टैबलेट में 3K रिजॉल्यूशन और मैक्सिमम 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच का डिस्प्ले है। यह 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एडवांस्ड वर्जन चिपसेट पर चलता है और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh बैटरी है। पैड 3 प्रो को पिछले हफ्ते अक्टूबर में ओप्पो के घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं ग्लोबल मार्केट में कितनी है इस टैबलेट की कीमत...

Oppo Pad 3 Pro की कीमत और कलर्स

ओप्पो पैड 3 प्रो की कीमत मलेशिया में RM 3,299 (लगभग 64,000 रुपये) है, जो कि सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसे स्टारलिट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। लिमिटेड पीरियड ऑफर में, कंपनी टैबलेट के साथ पेंसिल 2 प्रो और स्मार्ट कीबोर्ड मुफ्त में दे रही है।

ये भी पढ़ें:रियलमी P1 स्पीड 5G की सेल 22 नवंबर को, पहली बार ₹14999 में मिलेगा फोन

Oppo Pad 3 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

ओप्पो पैड 3 प्रो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14.1 पर चलता है और इसमें 12.1 इंच का 3K (2120x3000 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 303 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और 540 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले को इंटेलिजेंट आई केयर और सर्कैडियन फ्रेंडली के लिए TUV रीनलैंड द्वारा सर्टिफाइड किया गया है और इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट है।

12GB रैम और 13 मेगापिक्सेल मेन कैमरा

ओप्पो पैड 3 प्रो टैब स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इस क्वालकॉम चिपसेट की क्लॉक स्पीड 3.4 गीगाहर्ट्ज तक है। टैब को सिंगल कॉन्फिरगेशन में लॉन्च किया है और इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए, टैब में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसमें हाई-रेज ऑडियो और हाई-रेज वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आठ स्पीकर हैं।

ओप्पो पैड 3 प्रो पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैब में मिलने वाले ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और हॉल सेंसर शामिल हैं। यह फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:Oppo का सबसे पावरफुल कैमरा फोन लॉन्च, इतनी है Find X8 सीरीज की कीमत

9510mAh बैटरी, 12 घंटे की बैटरी लाइफ

ओप्पो पैड 3 प्रो में 9510mAh की बैटरी है जो 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर बिना रुके 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। 586 ग्राम वजनी इस टैब का डाइमेंशन 268.66x195.06x6.49 एमएम है। टैबलेट ओप्पो के पेंसिल 2 प्रो स्टायलस के माध्यम से इनपुट का सपोर्ट करता है और इसे पीसी जैसे एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट कीबोर्ड के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि कंपनी इन दोनों एक्सेसरीज को अलग से बेच रही है।

(कवर फोटो क्रेडिट- vopmart)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें