Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nubia z70 ultra global launch on 26 november get chance to win for free

26 नवंबर को लॉन्च होगा Nubia Z70 Ultra, ग्राहकों को फ्री में मिल सकता है फोन

अपने गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड नूबिया अपने नए फोन Nubia Z70 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे चीन में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 11:30 AM
share Share

अपने गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड नूबिया अपने नए फोन Nubia Z70 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे चीन में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जो पिछले साल लॉन्च हुए नूबिया Z60 अल्ट्रा का सक्सेसर है। लॉन्च से पहले, कंपनी की वेबसाइट पर फोन की टीजर पेज लाइव हो गया है। टीजर पेज पर फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा किया गया है। अपकमिंग फोन में 1.5K डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, IP69-रेटेड बिल्ड और 35mm वेरिएबल अपर्चर लेंस जैसी खूबियां होंगी। कंपनी ग्राहकों को फ्री में फोन जीतने का मौका दे रही है।

ग्राहकों को मिलेगा फ्री में फोन जीतने का मौका

एक्स पर एक पोस्ट में, कंपनी ने बताया कि नूबिया Z70 अल्ट्रा का ग्लोबल लॉन्च 26 नवंबर को सुबह 7 बजे EST (भारतीय समयानुसार 5:30 बजे) पर होगा। लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले ग्राहकों को $50 (लगभग 4,000 रुपये) का डिस्काउंट कूपन और फ्री में नूबिया Z70 अल्ट्रा, ईयरबड्स और एक लिमिटेड-एडिशन फोन केस जीतने का मौका मिलेगा।

कंपनी ने लॉन्च से पहले इसी तरह के रिवॉर्ड के साथ एक गिवअवे कैंपेन भी शुरू किया है। एक विजेता को नूबिया Z70 अल्ट्रा दिया जाएगा, जबकि 10 ग्राहक नूबिया ईयरबड्स और नूबिया Z70 अल्ट्रा पर लागू $20 (लगभग 1,700 रुपये) का डिस्काउंट कूपन पाने के लिए एलिजिबल होंगे।

ये भी पढ़ें:OIS कैमरे वाला वनप्लस का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत भी कम, इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी

कंपनी का एक्स पर दी ऑफर्स की जानकारी

कैमरा स्पेसिफिकेशन

ग्लोबल लॉन्च डेट के अलावा, नूबिया ने अपने वीबो हैंडल पर Z70 अल्ट्रा के लिए मार्केटिंग मटेरियल भी शेयर किया है, जिसमें इसके कैमरा सिस्टम की क्षमताओं के बारे में बताया गया है। फोन 35 मिमी वेरिएबल अपर्चर लेंस से लैस होगा, जिसमें अपर्चर साइज फ्लेक्सिबिलिटी f/1.59 से f/4.0 तक होगी।

यह भी पुष्टि की गई है कि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में अधिक चौड़े f/2.48 अपर्चर वाले 64-मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर से लैस होगा। फोन में 122-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सिर्फ 2.5 सेमी की निकटतम फोकस डिस्टेंस वाला एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर होने की भी बात कही गई है। नूबिया Z70 अल्ट्रा नाइट स्काई मोड, एआई सुपर पैनोरमा मोड और स्टारबर्स्ट मोड जैसे कैमरा-फोकस्ड फीचर्स के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें