Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord ce 4 lite 5g is thes cheapest ois enabled oneplus phone in india

OIS कैमरे वाला वनप्लस का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत भी कम, इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G कंपनी का सबसे सस्ता फोन है, जो OIS सपोर्ट वाले कैमरे के साथ आता है। फोन में 50MP रिजॉल्यूशन वाले सोनी LYT-600 सेंसर है, जो OIS के साथ आता है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:17 AM
share Share

फोटोग्राफी के लिए दमदार स्मार्टफोन तलाश रहे हैं और कैमरे में खासतौर से OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) का सपोर्ट चाहिए, तो वनप्लस के पास एक धांसू 5G फोन है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की। यह भारत में वनप्लस का सबसे सस्ता फोन है, जिसमें OIS-सपोर्टेड कैमरा है। यह 50MP रिजॉल्यूशन वाले Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है। OIS सपोर्ट से यह फायदा होता है कि चलते हुए वीडियो बनाने पर भी स्टेबल वीडियो शूट होता है। कितनी है वनप्लस Nord CE 4 Lite 5जी की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

स्टोरेज के हिसाब से फोन दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है और दोनों में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। आप इसे ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं।

फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट के साथ-साथ अमेजन पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। अमेजन फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसका लाभ लेकर फोन की कीमत को कम किया जा सकता है। ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन ₹20 हजार से कम में, सबसे तगड़ा डिस्काउंट

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेदगापिक्सेल सोनी LYT-600 सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी है। फास्ट चार्जर फोन के बॉक्स में ही मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस को सपोर्ट करता है। भारतीय वेरिएंट में NFC नहीं है क्योंकि यह केवल ग्लोबल वेरिएंट तक ही सीमित है। फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें