Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hammer screen tws with touch screen display launched in india check price

आ गए टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले ईयरबड्स, कीमत एकदम बजट में; लंबी बैटरी लाइफ और नॉइज कैंसिलेशन भी

टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला ईयरबड्स चाहिए, तो हैमर के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने अपने नए हियरेबल्स के तौर पर HAMMER Screen TWS को लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला ईयरबड्स चाहिए, तो हैमर के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने अपने नए हियरेबल्स के तौर पर HAMMER Screen TWS को लॉन्च कर अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हैमर स्क्रीन TWS टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह टचस्क्रीन के साथ आने वाला देश का पहला TWS है। यह ANC, फाइंड माई ईयरफोन को सपोर्ट करता है और इसमें 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसकी कीमत भी बजट में है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर...

बस इतनी है कीमत

नए HAMMER Screen TWS ईयरबड्स की कीमत 2,899 रुपये है और यह जल्द ही अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

hammer screen tws
ये भी पढ़ें:लो आ गया Free Netflix वाला सबसे सस्ता प्लान, 70 दिन वैलिडिटी और 105GB डेटा भी

HAMMER Screen TWS में क्या है खास

हैमर स्क्रीन TWS में 1.47 इंच की एचडी टच स्क्रीन है। इस टच स्क्रीन से आप वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं, म्यूजिक प्ले/पॉज कर सकते हैं, पिछले/अगले ट्रैक पर जा सकते हैं साथ ही एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और इक्वलाइजर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इतनी ही नहीं, डिस्प्ले के जरिए आप फोन के कैमरा और फ्लैशलाइट को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

डिस्प्ले के जरिए ही, आप फोन निकाले बिना कॉल उठा सकते हैं या रिजेक्ट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर टाइम, नोटिफिकेशन और चार्जिंग केस और ईयरबड्स का बैटरी स्टेटस भी दिखाई देता है। ओवरऑल देखा जाए, तो इस डिस्प्ले की मदद से आप जेब से फोन निकाले बिना ही कई सारे काम कर सकते हैं।

hammer screen tws

दमदार और क्रिस्टल क्लीयर साउंड के लिए, हैमर स्क्रीन TWS में 13 एमएम के साउंड ड्राइवर्स लगे हैं, जिनमें 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) है। इसमें फाइंड माई ईयरफोन फीचर भी दिया गया है, जो ईयरबड खो जाने की स्थिति में ईयरबड को खोजने में आपकी मदद करेगा। जब आप फाइंड माई ईयरफोन ऑप्शन पर टैप करेंगे, तो गायब ईयरबड तेज आवाज करेगा।

कंपनी का दावा है कि हैमर स्क्रीन TWS 13 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करता है और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी पर काम करता है। चार्जिंग के लिए, इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है। ईयरबड्स पर एंटी स्लिप डिजाइन भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें