Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़NSE warns stock market investors against two instagram and telegram channels here is why

स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो Telegram और Instagram से बचकर, NSE ने दी गंभीर चेतावनी

NSE या फिर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से निवेशकों के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी में कहा गया है कि वे खासकर दो इंस्टाग्राम और टेलीग्राम चैनल्स की ओर से दी जा रहीं, निवेश संबंधी सलाहों से बचकर रहें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और इसके लिए किसी सोशल मीडिया ग्रुप से सलाह ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्टॉक मार्केट निवेशकों को एक गंभीर चेतावनी दी है। NSE ने निवेशकों से कहा है कि वे कुछ Instagram और Telegram चैनलों से सावधान रहें जो निवेश से जुड़ी गलत सलाह और अवैध ट्रेडिंग सेवाएं दे रहे हैं।

NSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई एक चेतावनी में कहा है कि कुछ व्यक्ति और संस्थाएं ‘सुरक्षित/निश्चित और गारंटीड रिटर्न’ का वादा करके निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। NSE ने कहा है कि ऐसा दावा करना गैरकानूनी है और निवेशकों को ऐसी किसी भी योजना या प्रोडक्ट में निवेश नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

इन चैनल्स से सावधान रहने की जरूरत

NSE ने Instagram और Telegram चैनलों के बारे में विशेष रूप से चेतावनी दी है और इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Instagram: bse_nse_latest

Telegram: BHARAT TARDING YATRA

NSE की ये सलाह मानकर चलें निवेशक

आप किसी भी ऐसे व्यक्ति या संस्था से निवेश से जुड़ी सलाह ना लें जो ‘सुरक्षित/निश्चित या फिर गारंटीड रिटर्न’ का वादा करता हो। इसके अलावा किसी के साथ भी अपनी ट्रेडिंग क्रेडेंशियल जैसे यूजर ID/पासवर्ड शेयर ना करें। आप NSE की वेबसाइट पर ‘नो योर स्टॉक ब्रोकर’ सुविधा का इस्तेमाल करके केवल रजिस्टर्ड स्टॉकब्रोकर के जरिए ही ट्रेडिंग करें।

ये भी पढ़ें:सावधान! सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ये 4 डिजिट पिन; आपका भी लिस्ट में तो नहीं?

गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

NSE ने साफ किया है कि है कि वह ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा, जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। यह चेतावनी उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है जो सोशल मीडिया पर निवेश से जुड़ी सलाह की तलाश में रहते हैं। केवल भरोसेमंद सोर्स से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपनी खुद की रिसर्च भी जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें