Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़now you can add music on your Instagram profile here is what to do

आपके Instagram प्रोफाइल पर सुनाई देगा फेवरेट म्यूजिक, यह है लगाने का तरीका

सोशल मीडिया ऐप Instagram में यूजर्स को अपनी पसंद का म्यूजिक प्रोफाइल पर लगाने का नया विकल्प मिलने लगा है। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए म्यूजिक लगा सकते हैं और हम इसका तरीका बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 04:35 PM
share Share

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और अब प्रोफाइल पर गाने लगाने का विकल्प मिल रहा है। अब तक यूजर्स केवल उनके पोस्ट, वीडियोज और स्टोरीज में म्यूजिक लगा सकते थे लेकिन अब अपने प्रोफाइल पर भी म्यूजिक लगाने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स अपने प्रोफाइल पर किसी भी गाने की 30 सेकेंड की क्लिप लगा सकते हैं।

यूजर्स अपने प्रोफाइल पर कोई भी गाना सर्च कर उसका 30 सेकेंड का हिस्सा लगा सकते हैं। ध्यान रहे, यह गाना प्रोफाइल ओपेन करने पर ऑटो-प्ले नहीं होगा और इसके नाम के सामने दिख रहे प्ले बटन पर टैप करने के बाद इसे सुना जा सकेगा। आइए बताते हैं कि आप किसी भी गाने को अपने प्रोफाइल का हिस्सा कैसे बना पाएंगे।

ये भी पढ़ें:Instagram पर मिला बड़ा अपडेट, अब एकसाथ शेयर कर पाएंगे 20 फोटो-वीडियोज

ये स्टेप्स फॉलो कर लगा पाएंगे गाना

- Instagram को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ओपेन करें।

- अब प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद आपको 'edit profile' ऑप्शन पर टैप करना होगा।

- यूजर्स को प्रोफाइल इन्फो सेक्शन में इंस्टाग्राम लाइसेंस्ड लाइब्रेरी से कोई गाना चुनना होगा और उसका 30 सेकेंड का हिस्सा चुनने का मौका दिया जाएगा।

- आपकी ओर से चुना गया गाना इंस्टाग्राम Bio के नीचे दिखाया जाएगा।

- गाने का नाम आपको प्रोफाइल पर दिखेगा और इसके सामने दिख रहे प्ले बटन पर टैप करने के बाद गाना प्ले होने लगेगा।

नए फीचर को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम ने Espresso सिंगर Sabrina Carpenter के साथ पार्टनरशिप की है, जिनका अलबम शुक्रवार को लॉन्च होने जा रहा है। नया फीचर कई फेज में सभी यूजर्स को मिलने लगा है और आप भी इसका इस्तेमाल जल्द से जल्द शुरू कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:बिना फोन नंबर के WhatsApp में होगी चैटिंग, बगैर PIN कोड नहीं हो पाएंगी बातें

बता दें, यूजर्स को बीते दिनों इंस्टाग्राम नोट्स के कलर बदलने का विकल्प मिलने लगा है। उदाहरण के लिए Demure, Cutesy, Considerate और Mindful जैसे वर्ड्स के साथ अलग-अलग कलर ट्रिगर किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें