Instagram फॉलोअर्स के साथ सुनें अपना फेवरेट म्यूजिक, आ रहा है मजेदार फीचर
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म Instagram में एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है, जिसकी मदद से आसानी से फेवरेट म्यूजिक दोस्तों के साथ सुना जा सकेगा। यूजर्स अपने दोस्तों के साथ नोट्स में म्यूजिक शेयर कर पाएंगे।
लोकप्रिय वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram की ओर से यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इन दिनों एक और नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द म्यूजिक शेयरिंग नाम से नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से आप अपने फॉलोअर्स के साथ म्यूजिक सुन सकेंगे।
सामने आया है कि नया फीचर Spotify के साथ काम करेगा और आप इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्ले किया जा रहा कोई गाना आप सीधे Instagram ऐप की मदद से स्ट्रीम या शेयर कर पाएंगे। नए फीचर की जानकारी टिप्सटर Alessandro Paluzzi ने अपने Threads अकाउंट पर दी है और बताया है कि नया फीचर कैसे काम करेगा।
Instagram Notes में शेयर होगा गाना
मान लीजिए कि आप Spotify पर कोई पसंदीदा या नया गाना सुन रहे हैं और इसे इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों या फॉलोअर्स के साथ सुनने का मन हुआ, तो आप नया फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस गाने को Instagram Notes पर शेयर किया जाएगा। आपको फॉलोअर्स भी उसपर टैप कर गाना सुन सकेंगे और उन्हें पता चलेगा कि आप कौन सा म्यूजिक पसंद कर रहे हैं।
टिप्सटर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में पता चला है कि इंस्टाग्राम में कैसे प्ले किया जा रहा गाना बाकियों के साथ शेयर किया जाएगा। वैसे तो नोट्स अपने आप डिलीट हो जाते हैं लेकिन आप जब चाहें किसी गाने की शेयरिंग रोक सकते हैं।
ये फीचर्स भी बनने वाले हैं ऐप का हिस्सा
इंस्टाग्राम ऐप में फोटो शेयरिंग के लिए ग्रिड ऑप्शन भी हाल ही में शामिल किया गया है और इस फीचर के आने के बाद किसी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए क्रॉप नहीं करना होगा। इस तरह यूजर्स ढेर सारे अलग-अलग फोटोज आसानी से शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा एक ही पोस्ट में 20 फोटोज तक शामिल करने का विकल्प यूजर्स को दिया गया है और पहले 10 फोटोज की इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।