खुल गया अमेजन का 'बाजार', 600 रुपये से कम में हर सामान; ऐसे करें शॉपिंग
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से नया Bazaar ऐप पेश किया गया है, जहां हर सामान 600 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा। इसे मौजूदा अमेजन ऐप का हिस्सा बनाया गया है और यह Meesho को कड़ी टक्कर देगा।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से Meesho को कड़ी टक्कर मिलने वाली है और बीते दिनों मिल रहे संकेतों के बाद आखिरकार Bazaar लॉन्च कर दिया गया है। अमेजन का नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म Bazaar उन ग्राहकों के लिए आया है, जिन्हें सस्ते में फैशन प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद हैं। इस प्लेटफॉर्म पर हर प्रोडक्ट 600 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Bazaar App को कंपनी ने Amazon ऐप का हिस्सा बनाया है और इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अमेजन ऐप के ही डेडिकेटेड सेक्शन में दिखाया जा रहा है। यहां जाने के बाद यूजर्स को ढेरों अलग-अलग कैटेगरीज में खरीददारी करने का विकल्प मिलेगा और सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 600 रुपये से कम रहने वाली है। इस लॉन्च के साथ अमेजन की कोशिश Meesho जैसे शॉपिंग ऐप्स को टक्कर देने की है।
600 रुपये से कम में क्या-क्या मिलेगा?
अमेजन ने अपने नए Bazaar प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरीज में शॉपिंग करने का विकल्प ग्राहकों को दिया है और उन्हें हर सामान 600 रुपये से कम का मिलेगा। ग्राहक कपड़ों से लेकर फैशन एक्सेसरीज, ज्वेलरी, बैग्स-पर्स, जूते और फैशनेबल आउटफिट Bazaar से खरीद सकते हैं। इसके अलावा घर का सामान जैसे- किचन टूल्स, तौलिया, बेडशीट और सजावटी सामान वगैरह भी इसपर सस्ते में मिलेगा।
Bazaar से ऐसे शुरू करें खरीददारी
अच्छी बात यह है कि सस्ते में खरीददारी करने के लिए आपको कोई नया ऐप डाउनलोड करने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से अमेजन ऐप में ही Bazaar ऐक्सेस कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर से Amazon ऐप डाउनलोड कर लें या फिर इसे अपडेट करें।
- इसके बाद आपको अमेजन अकाउंट की मदद से लॉगिन करना होगा।
- अब बाईं ओर सबसे ऊपर आपको Bazaar आइकन दिखेगा।
- इस आइकन पर टैप करने के बाद आपको वही प्रोडक्ट्स दिखेंगे, जिनकी कीमत 600 रुपये से कम है।
ऑनलाइन खरीददारी के लिए Bazaar का विकल्प चुनने पर आपको डिलिवरी टाइम में अमेजन के मुकाबले अंतर देखने को मिल सकता है। इस प्लेटफॉर्म के साथ अमेजन की कोशिश उन प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने की है, जिन्हें किसी ब्रैंडेड स्टोर के बजाय आप बाजार से सस्ते में खरीद पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।