Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing rolling out new update for nothing phone 2a with new features and important bug fixes

32MP सेल्फी कैमरा वाले Nothing Phone (2a) के लिए आया तगड़ा अपडेट, मिले कई नए फीचर

कंपनी Nothing Phone (2a) के लिए लेटेस्ट Nothing OS 2.6 लेकर हाजिर है। नए अपडेट के जरिए कंपनी फोन में आ रहे कुछ इश्यू के लिए बग फिक्स रोलआउट कर रही है। इसके अलावा नथिंग का नया अपडेट नए फीचर्स और पहले से बेहतर गेम मोड भी ऑफर कर रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 07:27 AM
share Share
Follow Us on

नथिंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन के लिए अपडेट को रोलआउट किया था। अब कंपनी इसी साल लॉन्च हुए अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) के लिए लेटेस्ट Nothing OS 2.6 लेकर हाजिर है। नए अपडेट के जरिए कंपनी फोन में आ रहे कुछ इश्यू के लिए बग फिक्स रोलआउट कर रही है। इसके अलावा नथिंग का नया अपडेट नए फीचर्स और पहले से बेहतर गेम मोड भी ऑफर कर रहा है। अपडेट चेंजलॉग के अनुसार फोन को मिले नए फीचर में क्विक सेटिंग्स ब्लूटूथ टाइल में CMF Watch की बैटरी लेवल के लिए डिस्प्ले सपोर्ट और स्वाइप करने वाला डेट विजेट शामिल है।

पहले से और बेहतर हुआ फोन का गेम मोड
गेम मोड की बात करें, तो नए अपडेट में कंपनी गेम्स के दौरान गेम डैशबोर्ड को ऐक्सेस करने के लिए लेफ्ट साइडबार पर टैप करने का ऑप्शन दे रही है। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को गेमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल्स पॉप-अप में डिस्प्ले होंगे। इसमें कॉल रिजेक्ट करने के बाद वन-टैप कॉलबैक फीचर भी दिया जा रहा है। साथ ही लेटेस्ट अपडेट में गेम मोड के लिए ब्लॉकिंग नोटिफिकेशन भी दिया जा रहा है। यह गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक कर देता है, ताकि गेम खेलते वक्त यूजर का ध्यान न भटके।

बग फिक्स से मिलेगा नथिंग फोन (2a) का बेस्ट एक्सपीरियंस
नए अपडेट में डिवाइस के लिए कई बग फिक्स भी रोलआउट हो रहे हैं। कंपनी ने इस अपडेट में वॉट्सऐप वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर में हो रही गड़बड़ी को दूर कर दिया है। नथिंग फोन (2a) में यूजर्स को कई बार ऐटमॉसफियर वॉलपेपर इफेक्ट के गायब हो जाने की समस्या आ रही थी, जिसे इस अपडेट में ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी लॉक स्क्रीन डिस्प्ले के ओवरलैप वाले इशू को भी ठीक कर दिया है। फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए भी लेटेस्ट अपडेट में जरूरी बग फिक्स दिए गए हैं। इसमें पोर्ट्रेट मोड की गलत ब्लरिंग को ठीक करने के साथ ही कैमरा स्टेबिलिटी को भी ऑप्टिमाइज किया गया है।

ये भी पढ़ें:बजट सेगमेंट वाला मोटोरोला का 5G फोन अब और सस्ता, कीमत देखते ही करेंगे ऑर्डर

जल्द सभी डिवाइसेज तक पहुंचेगा नया अपडेट
नए अपडेट को कंपनी फेज में रोलआउट कर रही है और यह धीरे-धीरे सभी डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। आप इस अपडेट को फोन में मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में दिए गए सिस्टम ऑप्शन में जाकर सिस्टम अपडेट पर टैप करना होगा। नथिंग का यह फोन Glyph इंटरफेस के साथ आता है। फोन का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

(Photo: CNET)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें