Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart deal offering motorola g64 5g with heavy discount and best offer

बजट सेगमेंट वाला Motorola का 5G फोन अब और भी सस्ता, कीमत देखते ही करेंगे ऑर्डर

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। सेल में आप इसे एक हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 9,200 रुपये तक और कम कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on

15 हजार रुपये से कम की रेंज में तगड़ा फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की धांसू डील में मोटोरोला G सीरीज का तगड़ा स्मार्टफोन Motorola G64 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। सेल में आप इसे एक हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 9,200 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैप्लिंग रेट के साथ 6.5 इंच का IPS LCD पैनल देखने को मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास भी दे रही है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:जियो के 90 दिन के प्लान में 20GB ज्यादा डेटा फ्री, एयरटेल से ₹30 सस्ता भी

ओएस की बात करें, तो मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसे कंपनी ऐंड्रॉयड 15 ओएस अपडेट भी ऑफर करने वाली है। डॉल्बी ऐटमॉस साउंड वाले इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

(Photo Credit: 91Mobiles)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें