Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3 may offer iPhone 15 Pro like action button suggests CEO Carl Pei

Nothing फोन में iPhone 15 Pro वाला ऐक्शन बटन, ढेरों काम आसान करेगा ये फीचर

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing अगले कुछ महीनों में अपना नया Nothing Phone 3 पेश कर सकती है, जिससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब CEO कार्ल पेई ने संकेत दिए हैं कि इसमें iPhone 15 Pro जैसा ऐक्शन बटन मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 23 May 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने बीते दिनों अपना अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Nothing Phone 2a पेश किया था और इसकी सफलता के बाद अब Nothing Phone 3 से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। Phone 3 के लीक्स में इसके फीचर्स और फोन को मिलने वाले अपग्रेड्स का पता चल रहा था और अब कंपनी CEO ने एक नए बटन की जानकारी दी है, जो iPhone 15 Pro मॉडल्स के ऐक्शन बटन की तरह काम करेगा।

बीते दिनों Nothing के CEO कार्ल पेई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में Quick Settings मेनू का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इस स्क्रीनशॉट में एक नए बटन से जुड़ी जानकारी दिख रही है। इसे लेकर कयाल लगाएजा रहे हैं कि यह iPhone 15 Pro मॉडल में मौजूद एक्शन बटन जैसा ही होगा। इस नए बटन की मदद से ढेर सारे काम आसान हो जाएंगे और नई फंक्शनैलिटी फोन का हिस्सा बनेगी।

ये भी पढ़ें:Nothing यूजर्स की बढ़ीं मुश्किलें, स्क्रीन पर दिखने लगीं हरी लाइन्स

कैसे काम करता है ऐक्शन बटन?

ऐक्शन बटन एक कस्टमाइजेबल बटन है जिसे अलग-अलग काम करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, इस बटन की मदद से Google Assistant ओपेन करने, कैमरा लॉन्च करने या फिर स्क्रीनशॉट लेने जैसे काम किए जा सकते हैं। आप सेटिंग्स में जाकर तय कर सकते हैं कि इस बटन को दबाने पर क्या होना चाहिए और अपनी पसंद के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

नए Nothing Phone 3 में एक्शन बटन होने से यूजर्स को अपने फोन को और भी आसानी से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। वे अपनी पसंद के हिसाब से बटन को प्रोग्राम कर पाएंगे, जिससे उनके लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स को ऐक्सेस करना चुटकी बजाने जितना आसान हो जाएगा। फिलहाल नए प्रोडक्ट से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने आने तक इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:Nothing की गलती से लीक हो गया यूजर्स का डाटा, कंपनी ने खुद दी जानकारी

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नथिंग के नए फोन में हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। सामने आया है कि यह फोन साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें