Nothing की गलती से लीक हो गया यूजर्स का डाटा, कंपनी ने खुद दी जानकारी
अमेरिकी टेक कंपनी नथिंग के स्मार्टफोन यूजर्स का डाटा लीक होने का मामला सामने आया है। पता चला है कि कंपनी के कम्युनिटी मेंबर्स के ईमेल लीक हुए हैं और पब्लिकली ऐक्सेस किए जा सकते हैं।
अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने कन्फर्म किया है कि एक खामी के चलते यूजर्स का डाटा लीक होने की बात सामने आई है। कंपनी ने माना है कि हाल ही में सामने आई खामी की वजह से नथिंग कम्युनिटी मेंबर्स के ईमेल एड्रेस सीक हो गए। हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट में कहा गया था कि नथिंग डाटा लीक में कई कम्युनिटी प्रोफाइल्स प्रभावित हुए हैं।
नथिंग कम्युनिटी का डाटा एक टेक्स्ट फाइल-शेयरिंग वेबसाइट से सामने आया है और इस वेबसाइट पर ढेर सारी जानकारी पब्लिकली अवेलेबल थी। इस जानकारी में कम्युनिटी मेंबर्स के यूजरनेम्स से लेकर डिस्प्ले नेम, जॉइन डेट और कमेंट काउंट्स तक सभी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लास्ट सीन से लेकर फोरम प्रोफाइल परमिशंस वगैरह भी लीक हुई हैं।
प्राइवेट डाटा भी हो गया लीक
वैसे तो सामने आया ज्यादातर डाटा पब्लिक डोमेन में मौजूद है लेकिन ऐसा भी डाटा लीक हुआ है, जो पब्लिक नहीं था। इस डाटा की लिस्ट में ईमेल एड्रेस वगैरह मौजूद हैं। खामी के चलते कम्युनिटी मेंबर्स के प्रोफाइल से लिंक ईमेल लीक हुए हैं और प्रभावित यूजर्स को फिशिंग जैसे स्कैम्स का शिकार बनाया जा सकता है।
LiveMint से बात करते हुए कंपनी ने माना कि इस खामी के चलते केवल ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं और दूसरी कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। कंपनी ने बताया कि इस खामी की जानकारी उन्हें दिसंबर, 2022 में मिली थी। हालांकि, नाम, पासवर्ड या पेमेंट जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐसा एक्सपोज्ड API के चलते हुआ था।
कंपनी ने हाल ही में Nothing Os 2.5.5 अपडेट अपने नए Nothing Phone (2) के लिए रोलआउट किया है। इसकी मदद से यूजर्स को ChatGPT के साथ वॉइस कन्वर्सेशन करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा अपडेटेड ChatGPT विजेट भी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।