Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Toughest 5G smartphone with Militry Grade certification under 12000 rupees in Flipkart Sale

₹12 हजार से कम में मिलिट्री-ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, खास डिस्काउंट पर खरीदें ये मॉडल

कम कीमत में मजबूत स्मार्टफोन की तलाश आपके लिए Oppo K12x 5G पर आकर खत्म हो सकती है। Flipkart सेल के दौरान यह फोन आपको 12 हजार रुपये से कम कीमत पर बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 07:14 AM
share Share
Follow Us on

कई यूजर्स के हाथों से बार-बार फोन गिरता रहता है या फिर उन्हें डिवाइस के टूटने का डर सताता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं और नया फोन खरीदते वक्त सही चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। आप 12 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन वाला मजबूत Oppo K12x 5G स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन पर खास छूट का फायदा दिया जा रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Shopping Utsav Sale चल रही है और ढेरों प्रोडक्ट्स पर खास छूट दी गई है। ग्राहकों को Oppo K12x 5G भी बैंक ऑफर्स के साथ 12 हजार रुपये से कम के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। यह 5G डिवाइस सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन है और कभी-कभार गलती से गिर जाने पर भी इसके डैमेज होने या टूटने का खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

इन ऑफर्स के साथ मिलेगा Oppo K12x 5G

Flipkart पर सेल के दौरान ओप्पो के इस 5G डिवाइस का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 12,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 1,421 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद फोन की कीमत 11,578 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी खास छूट का फायदा दिया जा रहा है।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 7,950 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन तीन कलर ऑप्शंस- ब्रीज ब्लू, फेदर पिंक और मिडनाइट वॉयलेट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:वॉशिंग मशीन में धुलने पर भी नहीं होगा खराब, ₹25 हजार में Oppo का वाटरप्रूफ फोन

ऐसे हैं Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो 5G फोन में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के अलावा Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 मिलता है। मजबूती के मामले यह दमदार है और इसे मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। बैक पैनल पर 32MP डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5100mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें