Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Ear Open launched in India with ChatGPT support 8 hours battery IP54 rating price 17999 rupees

स्टाइलिश डिजाइन, DJ जैसे साउंड के साथ आए Nothing के Open Ear ईयरबड्स, 17999 रुपये है कीमत

Nothing Ear Open Launched: नथिंग ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड, नथिंग ईयर ओपन लॉन्च कर दिया है। नथिंग ईयर ओपन की कीमत 17,999 रुपये हो गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 08:37 PM
share Share

Nothing Ear Open Launched: नथिंग ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड, नथिंग ईयर ओपन लॉन्च कर दिया है। ये नए TWS ईयरबड ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आते हैं। ये बड्स नथिंग ईयर और ईयर (1) के सक्सेसर हैं। इसमें नथिंग का ट्रेडमार्क ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन शामिल है। नथिंग ईयर ओपन 14.2 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से लैस है और इसे धूल और छींटे से बचाने के लिए IP54 रेटिंग है। एक बार चार्ज करने पर कुल 30 घंटे तक प्लेबैक टाइम है।

Nothing Ear Open की कीमत

भारत में नथिंग ईयर ओपन की कीमत 17,999 रुपये हो गई है। नथिंग ईयर ओपन सिंगल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ईयरबड्स के लिए प्री-ऑर्डर नथिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई है।

ये भी पढ़ें:यूनिक डिज़ाइन के साथ 72 घंटे तक चलने वाले Earbuds, गले में लॉकेट की तरह पहनें

Nothing Ear Open फीचर्स और स्पेक्स

नथिंग ईयर ओपन में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (एएनसी) है। Nothing Ear ओपन में 14.2mm डायनमिक ड्राइवर्स हैं। यह बड्स ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आते हैं। कॉल के दौरान साफ वॉइस क्वालिटी के लिए इसमें नॉइस कैंसिलेशन Clear Voice Technology है। इसमें 3 माइक भी है।

इसमें एक घुमावदार बैंड के साथ एक खुला डिज़ाइन है जो पहनने वाले के कान के पीछे के चारों ओर हुक है। खास बात यह है कि इन बड्स में ChatGPT इंटीग्रेट किया गया है। इसमें कई टच कंट्रोल है, जिसमें play/pause, skip forward, skip back, answer/hang up calls, reject calls है। पानी से बड्स को बचाने के लिए इसमें IP55 रेटिंग है। नथिंग के इस बड्स में 64mAh की बैटरी है और केस में आपको 635mAh चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें:₹10299 में खरीदें Samsung का 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फोन, Sale में होगा सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें