Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing confirm to launch new open audio device on September 24

24 सितंबर को Nothing ला रहा ट्रांसपेरेंट Earbuds, बिंदास साउंड से होगा लैस

टेक कंपनी Nothing ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नथिंग 24 सितंबर को एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाला है। 9to5google की रिपोर्ट के मुताबिक नया प्रोडक्ट नथिंग ओपन ईयरबड्स हो सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी Nothing ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नथिंग 24 सितंबर को एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने इस बारे में कोई डिटेल या संकेत नहीं दिया है कि वह किस प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। अब टीज़र के बाद एक ऑनलाइन इमेज सामने आई है जिसको देख ये माना जा रहा है कि यह नई फोटो नथिंग ओपन की हो सकती है। 91मोबाइल्स ने नथिंग ओपन को IMDA और TRDA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा था।

 

24 सितंबर को दस्तक देगा Nothing का नया प्रोडक्ट

नथिंग 24 सितंबर को शाम 6:30 बजे एक ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से अपने नए प्रोडक्ट की घोषणा करेगा। ब्रांड ने और कुछ नहीं बताया है लेकिन एक टीज़र शेयर किया है। 

 

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल में मचेगी लूट, सबसे कम कीमत में मिलेंगे Motorola के ये Smartphone

Nothing Ear Open एक्स्पेक्ट

91मोबाइल्स ने नथिंग ईयर ओपन को सर्टिफिकेशन के साथ देखा था, नया प्रोडक्ट वायरलेस हेडफ़ोन है। नथिंग ने हाल ही में एक टीज़र इमेज भी साझा की थी जिसमें दिखाया गया था कि ईयर ओपन क्या हो सकता है। टीज़र इमेज के आधार पर, नथिंग ईयर ओपन ऐसा लग रहा है कि इसमें एक स्टेम डिज़ाइन होगा। यह अन्य नथिंग प्रोडक्ट की तरह ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगा। यह तय है कि नथिंग के बड्स की साउंड क्वालिटी अच्छी होगी। नथिंग ईयर ओपन काफी हद तक नथिंग ईयर जैसा दिखता है।

 

ये भी पढ़ें:सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदें 4500 हजार वाली Nothing Watch, 13 घंटे चलेगी बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें