Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Offers Moto Edge 50 Ultra Edge 50 G45 And More Available At Huge Discount in Flipkart Big Billion Days

फ्लिपकार्ट सेल में मचेगी लूट, बेहद कम कीमत में मिलेंगे Motorola के ये फोन्स; सबसे सस्ता 6999 रुपये का

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ 2024 सेल जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल में मोटोरोला के फोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है, जिसका खुलासा सेल शुरू होने से पहले ही फ्लिपकार्ट ने कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

Flipkart Big Billion Days 2024 Offers: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ 2024 सेल जल्द शुरू होने वाली है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट मिल जाएगा। इस सेल में मोटोरोला के फोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है, जिसका खुलासा सेल शुरू होने से पहले ही फ्लिपकार्ट ने कर दिया है।

 

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2024 की डेट्स और ऑफर्स

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2024 सेल 27 सितंबर को शुरू होगी। फ्लिपकार्ट ने 17 सितंबर को मोटोरोला के फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। अब 18 सितंबर को रियलमी के फोन्स पर मिलने वाली छूट की डिटेल्स सामने आएगी। तो वहीं 19 सितंबर को पोको के फोन पर और 21 सितंबर को ओप्पो, इनफिनिक्स, गूगल पिक्सल और रेडमी के फोन पर मिलने वाली डील्स का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदें 4500 हजार वाली Nothing Watch, 13 घंटे चलेगी बैटरी

Flipkart Big Billion Days सेल में Motorola के इन फोन्स पर तगड़ी छूट

1. Moto G45: नए मोटो जी45 को अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 10,999 रुपये बेचा जाएगा। ग्राहक 2,000 रुपये प्रति माह ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

2. Moto Edge 50: आमतौर पर 27,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की कीमत सेल में 24,999 रुपये होगी। यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड डिज़ाइन के साथ आता है।

3. Moto Edge 50 Ultra: बिग बिलियन सेल में फ्लैगशिप एज 50 अल्ट्रा पर 5,000 रुपये की भारी छूट मिलेगी और यह 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें स्मार्ट कनेक्ट और मैजिक कैनवस के साथ नए एआई फीचर्स शामिल हैं।

4. Moto G04s: मोटोरोला के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन जिसकी कीमत लगभग 9,999 रुपये है, सभी ऑफर्स सहित सेल में 6,999 रुपये का मिलेगा। इसमें 6.6 इंच के एलसीडी पैनल के साथ 50MP का कैमरा है।

5. Moto G85: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच बैटरी के साथ OIS के साथ 50MP प्राइमरी शूटर है, सेल में इस फोन को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा।

6. Moto G64: मोटोरोला के इस फोन में 50MP OIS कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन सेल में 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

 

ये भी पढ़ें:इस तारीख से शुरू हो रही Amazon Great Indian Festival Sale, ऑफर्स का हुआ खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें