Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing CMF Phone 1 discount reavealed for Flipkart Big Billion Days Sale

सबसे धांसू बजट डील का खुलासा! ₹12999 में मिलेगा Nothing की नई कंपनी का फोन

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से जुड़े एक बजट ऑफर का खुलासा हो गया है। ग्राहक अमेरिकी ब्रैंड Nothing का बीते दिनों आया CMF Phone 1 सेल में बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 11:36 AM
share Share

अमेरिकी टेक कंपनी नथिंग से जुड़े नए ब्रैंड CMF by Nothing की ओर से बीते दिनों इनोवेटिव डिजाइन वाला नया फोन CMF Phone 1 नाम से लॉन्च किया गया है और यह डिवाइस बंपर छूट पर मिलने वाला है। इस फोन के लिए खास डील और डिस्काउंट का इंतजार ग्राहक लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार इसपर तगड़ी छूट मिलने जा रही है। सबसे धांसू डील का फायदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस हफ्ते शुरू हो रही Flipkart Big Billion Days Sale से मिलने जा रहा है।

CMF Phone 1 की खास बात यह है कि इसके बॉक्स में एक छोटा सा स्क्रूड्राइवर मिलता है। इसकी मदद से फोन का बैक पैनल ओपेन किया जा सकता है और इसे बदला जा सकता है। इसके अलावा इस स्क्रू के साथ ही कई तरह के खास एक्सेसरीज भी फोन से अटैच किए जा सकते हैं। इस फोन के ढेर सारे मजेदार एक्सेसरीज का सपोर्ट दिया गया है और बजट सेगमेंट में दूसरा कोई डिवाइस ऐसा डिजाइन नहीं ऑफर करता। अगर आपको सबसे हटकर डिजाइन वाले फोन की तलाश है तो यह आपको पसंद आ सकता है।

ये भी पढ़ें:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

बैंक ऑफर्स के साथ मिलेगा डिस्काउंट

आपको याद दिला दें कि जुलाई में मार्केट का हिस्सा बनने के बाद CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। अब कन्फर्म हुआ है कि इस डिवाइस को Big Billion Days Sale के दौरान केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी कि इसपर 3000 रुपये की छूट मिलने वाली है। बता दें, सेल की शुरुआत Flipkart Plus और VIP यूजर्स के लिए 26 सितंबर और सभी यूजर्स के लिए 27 सितंबर से हो रही है।

ऐसे हैं CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 2000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है और Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और डिवाइस को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का विकल्प भी देता है।

ये भी पढ़ें:Flipkart Sale की डील का खुलासा; ₹40 हजार से कम में मिलेगा ₹75,999 वाला फोन

स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन में उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि बैक कवर बदलकर आप फोन का लुक पूरी तरह चेंज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें