Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noisefit diva 2 smartwatch launched with amoled display upto four days battery life

एमोलेड डिस्प्ले वाली धांसू स्मार्टवॉच लाया नॉइज, फुल चार्ज में चार दिनों तक चलेगी; इतनी है कीमत

नॉइज ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच NoiseFit Diva 2 लॉन्च कर दी है। नॉइज ने इसे खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

नॉइज ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टवॉच NoiseFit Diva 2 लॉन्च कर दी है। नॉइज ने इसे खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया है। यह पिछले साल आए नॉइजफिट दिवा का अपग्रेड है। पिछले मॉडल की तुलना में, दिवा 2 में बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर हेल्थ फंक्शनैलिटी और महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया आकर्षक डिजाइन है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

NoiseFit Diva 2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वॉच में स्टाइल के साथ मजबूती का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। दरअसल, दिवा 2 में एक प्रीमियम मेटल बिल्ड के साथ एक फंक्शनल क्राउन दिया गया है। इसमें 460×460 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 1.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है।

प्रॉडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए, स्मार्टवॉच प्रॉडक्टिविटी सूट के साथ आती है, जिसमें रिमाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, वेदर अपडेट, वॉयस असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल और स्टेबल कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है और गोल सेटिंग, प्रोग्रेस ट्रैकिंग और कम्युनिटी इंगेजमेंट के लिए नॉइजफिट ऐप का इंटीग्रेशन मिलता है।

ये भी पढ़ें:55 इंच से लेकर 85 इंच तक के चार नए टीवी लाया शाओमी, इसमें 25W के दो स्पीकर
Noise launches NoiseFit Diva 2

ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

स्मार्टवॉच में नॉइज हेल्थ सूट है जो हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, नींद और स्ट्रेस की निगरानी करता है। इसमें एडवांस्ड फीमेल हेल्थ सूट भी शामिल है, जो बेहतर फीमेल साइकिल ट्रैकिंग, एडवांस्ड साइकिल एनालिसिस, फेज-स्पेसिफिक टिप्स और रिप्रोडक्टिव हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए एक डिटेल साइकिल कैलेंडर प्रदान करता है।

सिंगल चार्ज में चार दिनों तक चलेगी

स्मार्टवॉच धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर चार दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, जो इसे एक्टिव यूजर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाती है।

ये भी पढ़ें:एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड अपडेट लाया ऑनर, देखें एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट
Noise launches NoiseFit Diva 2

पांच कलर वेरिएंट, इतनी है कीमत

NoiseFit Diva 2 को पांच स्टाइलिश कलर वेरिएंट - रोज पिंक, सिल्वर ब्लू, क्लासिक ब्लैक, रोज लिंक और ब्लैक लिंक में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत, रोज पिंक, सिल्वर ब्लू और क्लासिक ब्लैक मॉडल की कीमत 4,499 रुपये है, जबकि रोज लिंक और ब्लैक लिंक वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है।

स्मार्टवॉच 29 अक्टूबर से नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी इस पर 1 ाल की वारंटी भी दी रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें