Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise colorfit pulse 4 max smartwatch launched with ai search features price under rs 2500

देसी ब्रांड लाया AI फीचर वाली पहली Smartwatch, पूछने पर देगी हर सवाल का जवाब; कीमत भी कम

देसी ब्रांड Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Noise ColorFit Pulse 4 Max को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह AI फीचर के साथ आने वाली भारत की पहली स्मार्टवॉच है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 09:15 PM
share Share

देसी ब्रांड Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Noise ColorFit Pulse 4 Max को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह AI फीचर के साथ आने वाली भारत की पहली स्मार्टवॉच है। फोन में एआई सर्च, एआई क्रिएट और एआई वॉचफेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन खूबियों के बावजूद इसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि वॉच में एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और फुल चार्ज होने पर यह 7 दिनों तक चलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

चलिए एक नजर डालते हैं Noise ColorFit Pulse 4 Max की खासियत पर:

Noise ColorFit Pulse 4 Max With AI Search

एमोलेड डिस्प्ले और ऐप्पल वॉच जैसा लुक

नॉइज कलरफिट पल्स 4 मैक्स का डिजाइन Apple Watch जैसा ही है। इसमें चौकोर डायल मिलता है, जिसके टॉप राइट साइड में घूमने वाले क्राउन और उसके ठीक नीचे एक फिजिकल बटन दिया गया है। स्मार्टवॉच में AOD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) मोड के साथ 1.96-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ-साथ AI क्रिएट फीचर का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर को वॉच पर ही AI-जनरेटेड वॉच फेस बनाने की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें:पहली बार शाओमी लाया फ्लिप फोल्डेबल फोन, इसमें सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले; देखें कीमत

वॉच में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट

वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर शामिल है। महिलाओं के लिए इसमें खासतौर से पीरियड ट्रैकर दिया गया है। इसमें ब्रीदिंग प्रैक्टिस रिमाइंडर भी है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलता है।

Noise ColorFit Pulse 4 Max With AI Search

वॉच में AI Search फीचर भी

वॉच की सबसे बड़ी खासयित यह है कि इसमें AI सर्च फीचर का सपोर्ट मिलता है। इस फीचर की मदद से, यूजर वॉच से सीधे बोलकर सवाल पूछ सकते हैं। स्मार्टवॉच ईजी एक्सेस के लिए पांच QR कोड तक स्टोर कर सकती है। कॉलिंग के लिए, वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं। इसमें नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेदर अपडेट, कैलकुलेटर समेत कई काम के फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 7 दिनों तक चल सकती है।

ये भी पढ़ें:शाओमी लाया लाइटवेट और वॉटरप्रूफ फोल्डेबल फोन, डिस्प्ले और कैमरा सब दमदार

कीमत, कलर और पहली सेल

कंपनी ने नॉइज कलरफिट पल्स 4 मैक्स स्मार्टवॉच को जेट ब्लैक, डीप वाइन, रोज गोल्ड, स्पेस ब्लू, ब्लैक लिंक और कैलम सिल्वर लिंक जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है और यह कल (20 जुलाई) से अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें