Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़New Monet Purple Variant of realme 13 Pro plus 5G launched will go on sale next week

नए कलर में धूम मचाने आया Realme 13 Pro+ 5G, मिलेगा 4000 रुपये तक बंपर छूट

रियलमी ने अपने दमदार मिडरेंज फोन Realme 13 Pro+ 5G को नए कलर में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अगले सप्ताह 2 सितंबर से नए मॉनेट पर्पल कलर में भी खरीदा जा सकेगा और इसपर बड़ी छूट दी जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:58 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने अपने दमदार मिडरेंज डिवाइस Realme 13 Pro+ 5G को एक नए कलर ऑप्शन में पेश कर दिया है। इस नए कलर वेरियंट का नाम मॉनेट पर्पल रखा गया है और इसकी सेल अगले सप्ताह शुरू होगी। रियलमी डिवाइस में 50MP AI Sony डुअल कैमरा के अलावा इंडस्ट्री का पहला फोटोग्राफी आर्किटेक्चर HyperImage+ कैमरा सिस्टम दिया गया है।

रियलमी की नंबर सीरीज के लेटेस्ट Realme 13 Pro लाइनअप ने बिक्री से जुड़ा नया रिकॉर्ड बना दिया है और केवल दो हफ्ते के अंदर इस फोन के 1.12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके हैं। यह फोन फिलहाल दो कलर ऑप्शंस- मोनेट गोल्ड और एमराल्ड गोल्ड में मिल रहा था और अब तीसरा मॉनेट पर्पल विकल्प भी लिस्ट का हिस्सा बना है।

ये भी पढ़े:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन खरीदने का मौका, ये रही टॉप मॉडल्स की लिस्ट

मिलेगा 4000 रुपये तक ऑफर्स का फायदा

नए Realme 13 Pro+ 5G मॉनेट पर्पल कलर वेरियंट की सेल 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों को 2 सितंबर से 4000 रुपये तक के ऑफर्स का फायदा मिलेगा और 3 सितंबर से डिवाइस के सभी वेरियंट्स पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।

ग्राहक पहली सेल में नए वेरियंट को 3000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। यही नहीं, Realme 13 Pro+ 5G के सभी वेरियंट्स पर 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी ऑफर किया जा रहा है। बता दें, डिवाइस की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। 

 

ये भी पढ़े:आधे से कम कीमत पर Realme इयरबड्स, फुल चार्ज पर 24 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

ऐसे हैं Realme 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले 2000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। साथ ही इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा मिलती है। IP65 रेटेड डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर्स वाला डुअल कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन 32MP कैमरा ऑफर करता है। इसकी 5200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें