Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5G smartphones under 10000 rupees to buy on discount list includes poco and motorola too

₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन खरीदने का मौका, ये रही टॉप मॉडल्स की लिस्ट

कम बजट में 5G फोन की तलाश है तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। आप 10 हजार रुपये से कम में Motorola से लेकर Poco जैसे ब्रैंड्स के धांसू फोन खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

नया फोन खरीदना चाहते हैं तो 5G डिवाइसेज का चुनाव करने में ही समझदारी है क्योंकि केवल 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में ही 5G स्पीड का फायदा लिया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि कम कीमत पर 5G फोन नहीं खरीदा जा सकता तो आप गलत हैं। हम 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहे धांसू 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आप बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

Motorola g45 5G

मोटोरोला के प्रीमियम डिजाइन वाले इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ धांसू परफॉर्मेंस दी गई है। इस फोन में 50MP मेन कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और 5000mAh बैटरी को फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसे बैंक ऑफर्स के साथ 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला Vivo T3 Pro 5G लॉन्च, कीमत खुश कर देगी

Lava Blaze 5G

भारतीय ब्रैंड लावा का स्मार्टफोन केवल 9,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.5 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Poco M6 Pro 5G

पोको स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलता है। इसमें 5MP सेल्फी कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी वाले इस डिवाइस को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, गिरने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन

itel Color Pro 5G

बड़े 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसे 9,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

बता दें, अगर आप बजट 15,000 रुपये तक बढ़ा सकते हैं तो Samsung से लेकर Xiaomi और Realme के 5G फोन भी खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें