Netflix के नाम पर यूजर्स के साथ बड़ा स्कैम, भारी पड़ सकती है छोटी सी गलती, रहें अलर्ट
नेटफ्लिक्स यूजर हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बड़े नेटफ्लिक्स स्कैम को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है। स्कैम में साइबर क्रिमिनल यूजर्स को फेक मेसेज भेज कर उनके फाइनेंशियल डीटेल्स को ऐक्सेस कर ले रहे हैं।
नेटफ्लिक्स (Netflix) यूजर हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। साइबर क्रिमिनल नेटफ्लिक्स यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं। ब्रिटडिफेंडर के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बड़े नेटफ्लिक्स स्कैम को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है। रिसर्चर्स के अनुसार इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल यूजर्स को फेक मेसेज भेज कर उनके फाइनेंशियल डीटेल्स को ऐक्सेस कर ले रहे हैं। हैकर्स का टागरेट नेटरफ्लिक्स यूजर्स के बैंक अकाउंट डीटेल्स के साथ क्रेडिट कार्ड की जानकारी को भी हासिल करना है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फ्रॉड के बारे में।
23 देशों के यूजर्स पर खतरा
यह स्कैम सितंबर में शुरू हुआ था और अभी भी चल रहा है। इसमें जर्मनी, यूएस और स्पेन समेत दुनियाभर के 23 देशों के यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो साइबर क्रिमिनल यूजर्स को इनाम जीतने का फर्जी लिंक भेजते हैं। इसके अलावा इस स्कैम में नेटफ्लिक्स अकाउंट का ऐक्सेस खोने जैसी बातें कह कर यूजर्स को जाल में फंसाया जा रहा है।
इस तरह के मेसेज भेज रहे साइबर क्रिमिनल
हैकर यूजर्स के साथ फ्रॉड करने के लिए जैसे मेसेज भेज रहे हैं, उनके दो उदाहरण आप यहां देख सकते हैं:
1- 'Netflix: There was an issue processing your payment. To keep your services active, please sign in and confirm your details at: http://account-details.com'
2- 'Netflix: There was a failure in your recent payment, affecting your ongoing services. Check the details at 78hex4w.vitilme.info'
इन मेसेज में मलीशियस लिंक होते हैं, जिन पर क्लिक करने से यूजर नेटफ्लिक्स लॉगिन के एक फेक पेज पर पहुंच जाते हैं। फर्जी वेबसाइट पर पहुंचते ही यूजर्स को यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डीटेल्स एंटर करने के लिए बोला जाता जाता है। इस ट्रिक से हैकर्स के पास यूजर्स के फाइनेंशियल डीटेल्स पहुंच जाते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
ऐसे करें नेटफ्लिक्स स्कैम की पहचान
1- हमेशा ध्यान रखें कि नेटफ्लिक्स अकाउंट से जुड़े नोटिफिकेशन्स एसएमएस में नहीं भेजता।
2- गलत स्पेलिंग और ग्रामर वाले मेसेज से फेक मेसेज को पहचाना जा सकता है। इनमें दिए गए लिंक का भी नेटफ्लिक्स से कोई कनेक्शन नहीं होता।
3- हैकर यूजर्स को जाल में फंसाने के लिए अकाउंट सेफ्टी को लेकर तुरंत ऐक्शन लेने के लिए उकसाते हैं।
सेफ रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
1- किसी भी संदिग्ध मेसेज को तुरंत डिलीट कर दें।
2- नेटफ्लिक्स अकाउंट की जानकारी के लिए कंपनी के ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
3- अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड सेट करें।
4- सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकशन को इनेबल करें।
(Photo: CyberNews)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।