Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़netflix may soon offer ad supported free subscription plan to users

यूजर्स की मौज! Netflix पर फ्री में देख पाएंगे मूवी और वेब सीरीज, कंपनी देने जा रही बड़ा गिफ्ट

नेटफ्लिक्स जल्द ही फ्री में कॉन्टेंट दिखाना शुरू कर सकता है। कंपनी का फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। भारत में नेटफ्लिक्स के बेसिक मोबाइल प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है। वहीं, इसके प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 03:01 AM
share Share

महंगे सब्सक्रिप्शन के चलते नेटफ्लिक्स (Netflix) के कॉन्टेंट को नहीं देख पा रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स जल्द ही फ्री में कॉन्टेंट दिखाना शुरू कर सकता है। इसके लिए कंपनी अपना फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च करेगी। नेटफ्लिक्स ऑडिएंस को अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद बड़ी कॉन्टेंट लाइब्रेरी का फ्री ऐक्सेस दे कर यूजर बेस को बढ़ाना चाहता है। कंपनी की यह स्ट्रैटिजी लोकल फ्री टीवी सर्विसेज से मिल रही टक्कर से भी निपटने में मदद करेगी।

इन मार्केट में लॉन्च हो सकता है फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल
फ्री सब्सक्रिप्शन वाले मॉडल को सबसे पहले एशिया और यूरोप के मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इन मार्केट्स में ऑफर किया जाना वाला फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल ऐड-सपोर्ट पर बेस्ड होगा। इसका मतलब हुआ कि फ्री सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कॉन्टेंट के बीच में ऐड्स यानी विज्ञापनों को देखना होगा। ऐडवर्टाइजर्स के अनुसार फ्री प्लान नेटफ्लिक्स की व्यूअरशिप को तेजी से बढ़ाएगा और इससे कंपनी का ऐड रेवेन्यू भी अभी के मुकबाले काफी ज्यादा होगा।

नेटफ्लिक्स लाएगा अपना ऐडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म
रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स अपना खुद का ऐडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म को डेवेलप कर रहा है। इसे साल 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह प्लैटफॉर्म ऐडवर्टाइजर्स को ऐड्स खरीदने के लिए बेहतर टूल देने के साथ ही इनसाइट देखने और कैंपेन की पहुंच को मापने में मदद करेगा। कंपनी ने हाल में जानकारी दी थी कि यूजर उसके ऐड-सपोर्टेड टियर से जुड़ रहे हैं। इसी कारण नेटफ्लिक्स के ग्लोबल ऐक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ कर 4 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले महज 50 लाख ही थी।

ये भी पढ़े:ऐपल लाया जबरदस्त साउंड वाला ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक का भी करेगा काम

नेटफ्लिक्स ने अभी नहीं दी कोई ऑफिशियल जानकारी
नेटफ्लिक्स ने अभी तक फ्री सब्सक्रिप्शन ऐड सपोर्टेड प्लान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि फ्री होने के कारण बड़ी संख्या में इंडियन यूजर इससे जुड़ेंगे। डिज्नी+हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही ऐड के साथ फ्री कॉन्टेंट ऑफर कर रहे हैं। बताते चलें कि नेटफ्लिक्स पहले से ही भारत में सबसे कम कीमत वाले प्लान ऑफर कर रहा है। भारत में नेटफ्लिक्स के बेसिक मोबाइल प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है। वहीं, इसके प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं।

(Photo: lifehacker)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें