Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple beats pill speaker featuring 24 hours battery life launched know details

Apple लाया जबरदस्त साउंड वाला ब्लूटूथ स्पीकर, तगड़ी बैटरी लाइफ, पावर बैंक का भी करेगा काम

ऐपल ने नए बीट्स पिल स्पीकर को लॉन्च किया है। यह स्पीकर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। खास बात है कि इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर क्लास 1 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो कॉल को भी सपोर्ट करता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 01:51 AM
share Share

ऐपल (Apple) ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में बीट्स के नए ब्लूटूथ स्पीकर- Beats Pill को लॉन्च कर दिया है। बीट्स कंपनी को ऐपल ने साल 2012 में खरीद लिया था। इसके बाद साल साल 2015 में ऐपल ने Pill+ स्पीकर को लॉन्च किया था, जिसे 2022 में डिस्कंटिन्यू कर दिया गया। लेटेस्ट बीट्स पिल स्पीकर तीन कलर ऑप्शन- मैट ब्लैक, स्टेटमेंट रेड और शैंपेन गोल्ड में लॉन्च किया गया है। ऐपल का यह नया स्पीकर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। खास बात है कि इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस स्पीकर के बारे में।

ऐपल बीट्स पिल के फीचर और स्पेसिफिकेशन
पिछले मॉडल के मुकाबले नए बीट्स पिल स्पीकर की साउंड क्वॉलिटी काफी जबरदस्त है। इसका रीडिजाइन्ड अकाउस्टिक आर्किटेक्चर बेहद पावरफुल और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी री-इंजीनियर्ड रेसट्रैक वूफर के साथ मजबूच नियोडाइमियम मैग्नेट्स भी दे रही है, जो इसके साउंड आउटपुट को लाजवाब बना देता है। कंपनी का दावा है कि स्पीकर में दिया गया वूफर 28 पर्सेंट ज्यादा मोटर फोर्स और 90 पर्सेंट ज्यादा एयर वॉल्यूम को डिस्प्लेस करता है।

इससे स्पीकर का बेस काफी शानदार हो जाता है। साथ ही यह बेहतर साउंडस्केप भी देता है। इनका इनोवेटिव स्ट्रक्चर हाई वॉल्यूम पर डिस्टॉर्शन को भी कम करता है। बीट्स पिल में कंपनी रीडिजाइन्ड ट्वीटर भी दे रही है। यह मिड-रेंज टोन्स को डीटेल देने का काम करता है। स्पीकर का डिजाइन 20 डिग्री के अपवर्ड टिल्ट के साथ आता है, जो साउंड वेव्स को सीधे यूजर के कानों तक पहुंचाता है। कंपनी का दावा है कि बीट्स पिल स्पीकर एक बार चार्ज होने पर 24 घंटे तक चल जाता है।

ये भी पढ़े:सैमसंग ने फिर कराई यूजर्स की मौज, 3 हजार रुपये सस्ता हुआ यह शानदार 5G फोन

खास बात है कि इसे यूजर पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल करते हुए यूएसबी-C केबल की मदद से अपने फोन को भी चार्ज कर सकते हैं। बीट्स पिल को कंपनी ने IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ लॉन्च किया है। इस स्पीकर को iOS और ऐंड्रॉयड डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। स्पीकर क्लास 1 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो कॉल को भी सपोर्ट करता है। बीट्स पिल की कीमत 149.99 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) है। यूएस और दूसरे मार्केट्स में इसकी शिपिंग 27 जून से शुरू होगी।

(Photo: The Verge)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें