Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola smartphone get Blast User Shares Alarming Photos Purchase just a month before

Motorola के इस फोन में लगी आग, यूजर ने शेयर की फोटो, बस एक महीने पहले खरीदा था

Moto G34 5G Blast: अब एक मोटोरोला स्मार्टफोन में आग लग गई है। इस फोन को यूजर ने बस एक महीने पहले ख़रीदा था। X पर कुछ फोटो शेयर कि हैं जिसमें फोन जला हुआ दिख रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 12:34 PM
share Share

Moto G34 5G Blast: हाल के दिनों में एक के बाद एक फोन की समास्य सामने आ रही हैं। इससे पहले वनप्लस स्मार्टफोन के मदरबोर्ड प्रॉब्लम की खबर सामने आई थी। अब एक मोटोरोला स्मार्टफोन में आग लग गई है। इस फोन को यूजर ने बस एक महीने पहले ख़रीदा था। यह वास्तव में एक गंभीर मुद्दा है जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। डिटेल में बताते हैं क्या हुआ पूरा मामला।

 

रामबाबू सोलंकी नाम के एक एक्स यूजर ने एक स्मार्टफोन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उसका जला हुआ पिछला हिस्सा दिख रहा है। पोस्ट के अनुसार, फोटो में मोटो जी34 5जी में फोन ब्लास्ट दिख रहा है, जो शायद अब किसी काम का नहीं बचा है। मोटोरोला यूजर ने एक बिल भी साझा किया है जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन इसी साल जुलाई में खरीदा गया था।

पोस्ट में यूजर ने स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। फोन में ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं। फोन ब्लास्ट का कारण बैटरी से जुड़ा हुआ होता है। जब बैटरी में कुछ गड़बड़ी होती है तभी फोन में आग लग सकती है। यहां हम आपको फोन ब्लास्ट के वो कारण बताने जा रहे हैं जिससे स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

ये भी पढ़े:108MP बैक और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आया HMD का नया फोन, मिलेगा रिमूवेबल बैक कवर

प्रोसेसर ओवरलोड: कई बार लोग फोन में हैवी टास्क रन करने लगते हैं। ऐसे में फोन का प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है और फोन के ब्लास्ट होने का डर काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

पानी से रखें फोन को दूर: कुछ हैंडसेट अभी भी वाटरप्रूफ नहीं हैं जिसके कारण बैटरी फटने की घटनाएं सबसे आम हो जाती है।

थर्ड-पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करना: यह एक कॉमन गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं। ओरिजनल चार्जर के अलावा अगर आप किसी दूसरे चार्जर से फोन को चाज करते हैं तो यह खतरनाक हो सकता है। कई बार थर्ड पार्टी चार्जर के जरिए फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं भी देखी गई हैं।

रात भर चार्ज करना: हममें से ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं। इससे बैटरी ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग, शॉर्ट-सर्किट और कई बार विस्फोट का शिकार भी हो जाती है।

 

ये भी पढ़े:₹11,999 में खरीदें करोड़ों की पसंद बनने वाला Samsung का 5G फोन, हुआ ₹4500 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें