50MP के सेल्फी कैमरे वाला मोटो का नया फोन, दो डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग, जल्द हो सकता लॉन्च
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह अपकमिंग फोन अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। दो डिस्प्ले वाला यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

मोटोरोला ने पिछले महीने Motorola Razr 60 Series के नए फोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी की नई सीरीज में दो फोन- Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra आते हैं। इंडियन यूजर्स को इन फोन्स का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इन डिवाइसेज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार रेजर 60 अल्ट्रा अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकता है।
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1224 x 2992 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7 इंच का 1.5K pOLED LTPO इनर डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन फीचर से लैस है। फोन में आपको 4 इंच का pOLED LTPO कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले भी 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक भी दे रही है।
मोटोरोला का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।