WhatsApp ने कराई यूजर्स की मौज, लाया 8 नए इमोजी, अब आएगा चैटिंग का असली मजा
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 8 नए इमोजी लेकर आया है। नए इमोजी आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाएंगे। नए इमोजी को कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

वॉट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर रिलीज कर रहा है। इसी कड़ी अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 8 नए इमोजी लेकर आया है। नए इमोजी आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नए इमोजी को कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर कर रही है। WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पोस्ट में शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के नए इमोजी को देख सकते हैं। Unicode 16.0 के इन इमोजी को बीटा यूजर इमोजी कीबोर्ड से ऐक्सेस कर सकते हैं। नए इमोजी के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने में आसानी होगी।
जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं इमोजी
रिलीज हुए नए इमोजी में अंडर आई बैग्स वाला एक टायर्ड फेस इमोजी भी है, जो यूजर्स की थकान वाली फीलिंग को मजाकिए अंदाज में दिखाता है। इनमें फिंगरप्रिंट इमोजी भी शामिल है। इसका इस्तेमाल यूजर आइडेंडिटी, सिक्योरिटी या ऐक्सेस से जुड़ी किसी बात को कहते टाइम कर सकते हैं। साथ ही इनमें बिना पत्तों वाला एक पेड़ भी है, जिसका इस्तेमाल मौसम से जोड़ कर किया जा सकता है। इसी तरह बाकी नए इमोजी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।
बीटा टेस्टिंग के बाद आ सकता है स्टेबल अपडेट
ये इमोजी पहले iOS यूजर्स और Unicode 16.0 सपोर्ट करने वाले कीबोर्ड से ऐक्सेस किए जा सकते थे, लेकिन वॉट्सऐप फॉर ऐंड्रॉयड में ये बिल्ट-इन इमोजी कीबोर्ड में उपलब्ध नहीं थे। इस कारण यूजर इम इमोजी को रिसीव और देख तो सकते थे, लेकिन सेंड नहीं कर सकते थे। नए अपडेट ने इस कमी को दूर कर दिया गया है। अब ये इमोजी वॉट्सऐप एक अपने इमोजी पिकर में पूरी तरह से इंटीग्रेट हो गए हैं, ताकि यूजर इन्हें आसानी से चैटिंग के दौरान यूज कर सकें। बताते चलें कि वॉट्सऐप के ये नए इमोजी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज हुए हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।