Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 60 flip phone to launch soon with 33w fast charging

मुड़ने वाला नया फोन ला रहा मोटोरोला, मिलेगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डिटेल लीक

Motorola अपने फोल्डेबल फोन की लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ समय से मोटोरोला का रेजर+ (2025)/ रेजर 60 अल्ट्रा ऑनलाइन चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अब, एक ताजा सर्टिफिकेशन से पता चला है कि कंपनी मोटोरोला रेजर 60 मॉडल पर भी काम कर रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
मुड़ने वाला नया फोन ला रहा मोटोरोला, मिलेगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डिटेल लीक

Motorola अपने फोल्डेबल फोन की लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ समय से मोटोरोला का रेजर+ (2025)/ रेजर 60 अल्ट्रा ऑनलाइन चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अब, एक ताजा सर्टिफिकेशन से पता चला है कि कंपनी मोटोरोला रेजर 60 मॉडल पर भी काम कर रही है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

जल्द लॉन्च होगा Motorola Razr 60

दआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के नेक्स्ट जेन फ्लिप फोन, रेजर 60 को हाल ही में चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर XT2553-2 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह मॉडल रेजर 60 सीरीज का बेस मॉडल है और रेजर 60 अल्ट्रा से ज्यादा किफायती होगा। हालांकि, ऑनलाइन डेटाबेस पर लिस्टिंग से अपकमिंग रेजर 60 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इतना जरूर पता चलता है कि फोन 33W चार्जिंग एडाप्टर के साथ लिस्ट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर MC-338L है।

ये भी पढ़ें:iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, ₹2496 प्रति माह की ईएमआई पर ले सकेंगे फोन

बता दें कि मोटोरोला रेजर 50 को 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। इसलिए इस साल रेजर 60 की चार्जिंग स्पीड में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। यह रेजर 60 अल्ट्रा (उर्फ रेजर+ 2025) की सबसे शुरुआती झलकियों में से एक है क्योंकि हमने रेजर 60 अल्ट्रा को ज्यादातर ऑनलाइन देखा है। अल्ट्रा वेरिएंट ने स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर जगह बनाई थी।

चूंकि रेजर 50 डाइमेंसिटी 7300X के साथ आया था, इसलिए हम नए रेजर 60 के साथ भी इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं। ब्रांड इस मॉडल के लिए स्नैपड्रैगन में बदलाव कर सकता है या बेहतर मीडियाटेक चिप का उपयोग कर सकता है।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस पुराने मॉडल में आ रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

Motorola razr 50 की खासियत और फीचर्स

वर्तमान में अमेजन पर Motorola razr 50 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बीच सैंड कलर वेरिएंट 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन पर फोन तगड़ा बैंक ऑफर भी दे रहा है। ग्राहक फोन पर 5500 रुपये तक के बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं। फोन में 3.6 इंच की एमोलेड कवर स्क्रीन है और 6.9 इंच की मेन एमोलेड स्क्रीन है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट है। कवर स्क्रीन पर दो कैमरा लेंस हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 4200 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें