Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16e pre order begins today check price features and offers

iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज शाम से शुरू, 2496 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर ले सकेंगे फोन

iPhone 16e Pre-orders: ऐप्पल ने हाल ही में अपने मोस्ट-अवेटेड 'iPhone 16e' को लॉन्च किया है। फोन आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप भी इसे सबसे पहले खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए डिटेल में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज शाम से शुरू, 2496 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर ले सकेंगे फोन

iPhone 16e Pre-orders: ऐप्पल ने हाल ही में अपने मोस्ट-अवेटेड 'iPhone 16e' को लॉन्च किया है। फोन आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आप भी इसे सबसे पहले खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप्पल का यह नया आईफोन मॉडल 6.1 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन और ज्यादा पावरफुल A18 चिप के साथ आता है। इसमें ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है और इसमें एक्शन बटन भी दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये से कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, खासियत और प्री-ऑर्डर डिटेल के बारे में सबकुछ...

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

ऐप्पल इंडिया की ऑफिशियल साइट के अनुसार, भारत में iPhone 16e की कीमत 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है।

iPhone 16e मॉडल के प्री-ऑर्डर आज यानी 21 फरवरी शाम 6.30PM बजे से शुरू हो जाएंगे। फोन की बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी। ऐप्पल की साइट पर दी जानकारी के अनुसार, ग्राहक इसे 2,496 रुपये प्रति माह की नो-कास्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

iphone 16e pre order begins today

अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप ट्रेड-इन ऑफर का लाभ लेकर, 5,000 रुपये से 67,500 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, ट्रेड-इन की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। ग्राहक फोन की सुरक्षा के लिए ऐप्पल केयर प्लस कवरेज भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

चलिए एकर नजर डालते हैं iPhone 16e की खासियत पर

OLED डिस्प्ले और ऐप्पल इंटेलिजेंस

नया iPhone 16e एक डुअल सिम (नैनो+ईसिम) हैंडसेट है, जो iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। डिस्प्ले में मजबूती के लिए ऐप्पल के सिरेमिक शील्ड मटेरियल का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे A18 चिप से लैस किया है, जिसे 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी आमतौर पर अपने स्मार्टफोन की रैम की डिटेल का खुलासा नहीं करती है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 8GB रैम है, क्योंकि यह ऐप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) फीचर्स के लिए सपोर्ट प्रदान करता है।

फोन में 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, नए आईफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48-मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। दमदार साउंड के लिए, iPhone 16e में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। 167 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 146.7x71.5x7.8 एमएम है।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस पुराने मॉडल में आ रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

फोन में एक्शन बटन भी

iPhone 16e में एक्शन बटन है, जिससे यूजर केवल एक प्रेस के जरिए कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं। इसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है, जैसे कि कैमरा या फ्लैशलाइट को जल्दी से खोलने, रिंग और साइलेंट मोड के बीच स्विच करने के लिए। एक्शन बटन इन-ऐप फंक्शनैलिटी जैसे कि स्नैपचैट में कैमरा लॉन्च करना, फोर्डपास के साथ कार का दरवाजा खोलना, नैपर के साथ बच्चे की नींद के शेड्यूल को ट्रैक करना और भी बहुत कुछ एक्सेस कर सकता है।

ऐप्पल का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम

इसमें ऐप्पल का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम, C1 है। यह नई चिप क्वालकॉम जैसे बाहरी चिप सप्लायर्स पर कंपनी की निर्भरता को और कम करती है। यह मॉडेम iPhone 16e को मिलीमीटर-वेव 5G से कनेक्ट नहीं होने देगा - सुपरफास्ट 5G स्पीड जो आपको कुछ स्थानों पर मिलेगी, जैसे कि घने शहरी क्षेत्र, हवाई अड्डे या स्टेडियम। ऐप्पल का कहना है कि नया C1 मॉडेम बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करता है। वीडियो स्ट्रीमिंग करते समय iPhone 16e की बैटरी 21 घंटे तक चल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें