WhatsApp स्टिकर्स के लिए आया बड़े काम का फीचर, लंबे समय से था यूजर्स को इंतजार
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए स्टिकर्स को मैनेज करने वाला बड़े काम का फीचर रोलआउट हुआ है। नए फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे स्टिकर्स को एक बार में डिलीट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी।
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नए फीचर्स की झड़ी लगा दी है। कंपनी एक के बाद एक स्टेबल और बीटा वर्जन के लिए नए फीचर रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में अब यूजर्स के लिए स्टिकर्स को मैनेज करने वाला बड़े काम का फीचर रोलआउट हुआ है। इस नए फीचर का नाम Manage stickers in bulk है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी। पोस्ट में नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं कि वॉट्सऐप के इस नए फीचर में क्या कुछ है खास।
एकसाथ डिलीट और मूव होंगे स्टिकर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप बल्क में स्टिकर्स को मैनेज करने वाले फीचर को देख सकते हैं। अभी कई सारे स्टिकर्स को फेवरेट्स में से रिमूव करने के लिए यूजर्स को हर स्टिकर को अलग से सेलेक्ट करना पड़ता है। इसका मतलब है कि हर स्टिकर को डिलीट करने से पहले यूजर्स को अभी उसे अलग से सेलेक्ट और डिलीट के लिए कन्फर्म करता पड़ता है।
नए फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे स्टिकर्स को डिलीट कर सकेंगे। साथ ही यह फीचर यूजर्स को फेवरेट स्टिकर्स को कलेक्शन में टॉप पर मूव करने का भी ऑप्शन देता है।
इन यूजर्स के लिए आया वॉट्सऐस का नया अपडेट
इस फीचर को स्टिकर कीबोर्ड में दिए गए पेंसिल आइकन पर टैप करके चेक किया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स का काफी समय भी बचाएगा। WABetaInfo के अनुसार कंपनी ने इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.9 अपडेट में देखा गया है। कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।