Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola G45 5G smartphone to go on sale today under 10000 rupees

पिछली सेल में चूके तो आज मौका! ₹10 हजार से कम में Motorola का 5G फोन

मोटोरोला का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Moto G45 5G ग्राहकों को आज फिर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को Flipkart से 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:43 AM
share Share

कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और फीचर्स से समझौता करना होगा, ये सोचकर निराश हैं तो हम आपको खुश करने आए हैं। बीते दिनों Motorola की ओर से बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन Motorola g45 5G लॉन्च किया गया है। इस फोन को खास ऑफर के चलते 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। अगर आप पिछले सेल में इसे नहीं खरीद पाए तो आज मौका है।

Motorola g45 5G में पावरफुल Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। हालांकि, हर बार सेल में सीमित यूनिट्स होने के चलते इसका स्टॉक फटाफट खत्म हो जाता है। आज दोपहर 12 बजे से फिर ग्राहकों को यह फोन ऑर्डर करने का मौका मिलेगा।

 

ये भी पढ़े:Nokia Lumia याद है? वैसा ही क्लासिक फोन लाने जा रही है कंपनी

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Motorola g45 5G

नए मोटोरोला स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसे खरीदते वक्त अगर ग्राहक Axis Bank Credit Card या फिर IDFC First Bank Credit Card की मदद से भुगतान कपते हैं तो उन्हें 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये रह जाएगी।

मोटोरोला डिवाइस को तीन कलर ऑप्शंस ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और वीवा मजेंटा में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े:108MP कैमरा वाले Redmi 13 5G पर कूपन डिस्काउंट, केवल ₹12998 रह गई कीमत

ऐसे हैं Motorola g45 5G के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट औग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है और Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP मैक्रो लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप और सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola g45 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें