Nokia Lumia याद है? वैसा ही क्लासिक फोन लाने जा रही है कंपनी, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
HMD जल्द क्लासिक नोकिया फ्लैगशिप Nokia Lumia 1020 के डिजाइन से प्रेरित नया स्मार्टफोन पेश कर सकता है। लीक्ड रेंडर्स में इससे जुड़े संकेत यूजर्स को मिले हैं और डिजाइन की झलक दिखी है।
नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD की ओर से लगातार कई क्लासिक Nokia फोन्स से इंस्पायर्ड डिजाइन वाले नए स्मार्टफोन पेश किए जाते हैं और एक बार फिर वैसी ही खबर मिल रही है। आपको Nokia Lumia 1020 स्मार्टफोन तो याद ही होगा। नई रिपोर्ट में पता चला है कि HMD अब नोकिया लूमिया हैंडसेट के डिजाइन से प्रेरित स्मार्टफोन मार्केट का हिस्सा बनने वाला है।
बेशक नोकिया लूमिया से इंस्पायर्ड स्मार्टफोन का नाम या इसके फीचर्स सामने ना आए हों लेकिन एक लीक्ड रेंडर में इसके डिजाइन एलिमेंट्स से जुड़ी जानकारी मिली है। HMD News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड की स्मार्टफोन मेकर कंपनी HMD (ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज) एक नए डिवाइस पर काम कर रही है, जो साल 2013 में लॉन्च हुए Nokia फ्लैगशिप Lumia 1020 से प्रेरित होगा।
डिजाइन रेंडर में दिखी नए फोन की झलक
पब्लिकेशन की ओर से नए HMD स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर शेयर किया गया है, जिसमें यह फोन लूमिया जैसे बॉक्सी बिल्ड के साथ दिख रहा है। इसके बैक पैनल पर बीच में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। यह कैमरा सिस्टम Lumia 1020 की याद दिलाता है। मॉड्यूल के पांच स्लॉट्स में कैमरा लेंस, सेंसर्स और LED फ्लैश मिल सकता है।
आपको याद दिला दें कि अक्टूबर, 2013 में मार्केट का हिस्सा बनने वाले Nokia Lumia 1020 में 41MP प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया था। ऐसे में नया HMD फोन भी दमदार कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। नए फोन को कंपनी क्लासिक नोकिया मॉडल की तरह ब्राइट यलो कलर में पेश कर सकती है। हालांकि, इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं।
आपको याद दिला दें, HMD ने इससे पहले Nokia Lumia 920 से प्रेरित डिजाइन वाला HMD Skyline फोन भी लॉन्च किया है। इसमें 6.55 इंच का 144Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।