Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g04s all set to go on sale for the first time today know features and price

50MP कैमरा वाले नए Motorola फोन की पहली सेल, कीमत केवल 6999 रुपये

मोटोरोला G04s की आज पहली सेल है। फोन दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन कई शानदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 09:55 AM
share Share

एंट्री लेवल सेगमेंट में ब्रैंडेड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। 30 मई को भारत में लॉन्च हुए Motorola G04s की आज पहली सेल है। सेल के लिए यह फोन दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन कई शानदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

आप इस फोन को 247 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। मोटोरोला G04s चार कलर ऑप्शन- कॉन्कर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेन्ज में आता है। कंपनी इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दे रही है।

मोटोरोला G04s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस बजट स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी मिलेगा। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वर्चुअल रैम फीचर की मदद से इस फोन की टोटल रैम 8जीबी तक की हो जाती है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन का जलवा, एक घंटे में ₹588 करोड़ से ज्यादा की सेल

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें