50MP सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन के दीवाने हुए यूजर, एक घंटे में 588 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल
वीवो के नए फोन ने कमाल कर दिया है। यूजर्स से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के कारण लॉन्च के एक घंटे के अंदर ही कंपनी ने 588 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन बेच दिए। वीवो के इस धांसू फोन का नाम X100 अल्ट्रा है। इस फोन में 200MP का टेलिफोटो कैमरा और 80W चार्जिंग दी गई है।
वीवो (Vivo) के नए फोन- Vivo X100 Ultra ने मार्केट में बवाल मचा दिया है। यह हैंडसेट यूजर्स को इतना पसंद आया कि ऑफिशियल लॉन्च के एक घंटे के अंदर ही 588 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन बिक गए। वीवो ने ITHome पर एक पोस्ट करके यह जानकारी दी। कंपनी का यह फोन लॉन्च के बाद चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। वीवो ने कहा कि ऑफिशियल लॉन्च के एक घंटे के अंदर ही चीन में इस फोन की सेल 500 मिलियन युआन (करीब 5,88,78,86,755 रुपये) के आंकड़े को पार कर गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने शुरुआती एक घंटे में वीवो X100 अल्ट्रा के 62 हजार से 72 हजार यूनिट्स को बेचा होगा। यह फोन कई जबरदस्त फीचर्स से लैस, जिनमें 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 80 वॉट की चार्जिंग भी शामिल है।
वीवो X100 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1440x3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 2K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स तक का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ZEISS ब्रैंड का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 200 मेगापिक्सल का APO सुपर टेलिफोटो सेंसर शामिल है। 4K मूवी पोर्ट्रेट वीडियो शूट करने के लिए इसमें कंपनी V3+ चिप भी दे रही है। सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
IP69 और IP68 रेटिंग वाले इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑफर कर रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।